फ्लोर टेस्ट खत्म, बुधवार को आएगा परिणाम  

0

उत्तराखंड में सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुपालन में शक्ति परीक्षण के लिए बुलाए गए विधान सभा का विशेष सत्र खत्म हो गया। एएनआई के मुताबिक कांग्रेस का दावा है कि हरीश रावत ने बहुमत साबित कर दिया है। शक्ति परीक्षण का रिजल्ट सुप्रीम कोर्ट बुधवार को जारी करेगा।

फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने काँग्रेस की मुश्किलों को आसान करते हुए उसे समर्थन देने का ऐलान किया था। सुप्रीम कोर्ट ने शक्ति परीक्षण के लिए विधानसभा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। साथ ही कोर्ट के निर्देश पर फ्लोर टेस्ट की विडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गयी।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था जिसमें कांग्रेस के 9 बाग़ी विधायकों को अयोग्य करार दिया गया था। इस फैसले के परिणामस्वरूप ये बाग़ी विधायक आज सदन में विश्वास मत के दौरान वोट नहीं डाल पाए। कांग्रेस के इन नौ बागी विधायक के फ्लोर टेस्ट के दौरान वोट न दल पाने के कारण बहुमत का आंकड़ा 32 का रह गया था।

 

Previous articleनीतीश के पीएम बनेने पर देश में हो जाएगा जंगलराज: उमा भारती
Next articleAAP leaders visit Delhi University to ‘check’ PM Modi’s degree