उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सोमवार(14 अगस्त) को तड़के बादल फटने से आई आपदा में छह सैनिकों समेत करीब 25 लोगों की मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेना सघन तलाशी अभियान चला रही है। ख़बरों के मुताबिक, अभी तक पांच सैनिकों के शव मिल चुके हैं। सेना के छह जवानों में एक जूनियन कमिशंड अफसर और पांच सैनिक थे। बताया जा रहा है कि, बाढ़ इतनी तेज थी कि इसमें स्थानीय हाईवे और पुल भी बह गए।
मानसरोवर यात्रा के रास्ते पर स्थित आर्मी कैंप में करीब 100 जवान थे। ख़बरों के मुताबिक, स्थानीय मंगती नाले में बाढ़ का पानी आ गया और नाले के बहाव की चपेट में आकर सेना का कैम्प भी बह गया। अधिकारियों के अनुसार हादसे से सबसे ज्यादा प्रभावित मालपा गांव को हुआ है जहा अभी भी करीब 15-20 लोग लापता हैं।
ख़बरों के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मंत्री प्रकाश पंत ने सोमवार(14 अगस्त) को आपदा प्रभावित इलाके का दौरा किया। फिलहाल इस हादसे के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है और सेना सघन तलाशी अभियान चला रही है।