अमेरिकी न्याय विभाग ने भारत स्थित कॉल सेंटर से जुड़े करोड़ों डॉलर के घोटाले में कथित रूप से शामिल होने को लेकर 60 व्यक्तियों तथा इकाइयों पर अभियोग लगाया है। इनमें बड़ी संख्या में भारतीय हैं।
कॉल सेंटर के जरिये हजारों अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी की गयी इन व्यक्तियों में से 20 को गुरुवार को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया जबकि भारत में 32 लोगों तथा पांच कॉल सेंटर पर घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने का अभियोग लगाया गया है।
भाषा की खबर के अनुसार, कई लोग हाल ही में भारत में गिरफ्तार हुए. उन्हें प्रत्यर्पण का सामना करना पड़ सकता है। न्याय विभाग के अनुसार अभियोग में कहा गया है कि ये भारत में धोखाधड़ी की योजना में शामिल थे. इसमें अहमदाबाद में कॉल सेंटरों का नेटवर्क शामिल था।