वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने मुद्रास्फीति को निचले स्तर पर बनाये रखने पर जोर देते हुए कहा कि अर्थपूर्ण ब्याज दर ढांचे के लिए ऐसा होना जरूरी है। इससे बेहतर वृद्धि के लिए निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सारे लोगों की नज़रे इसी बात पर थी कि उर्जित पटेल नोटबंदी पर कुछ बोलेंगे लेकिन वहां तो नजारा ही कुछ और देखने को मिला।
दरअसल पत्रकारों का एक समूह उर्जित पटेल से नोटबंदी के मुद्दे पर सवाल करने करने के इंतजार में बैठा था। लेकिन जैसे ही उर्जित पटेल को इसकी भनक लगी वो बचकर भाग निकले।
समाचार एजेंसी आईएनएस के अनुसार, मीडिया के सवालों से बचने के कारण उर्जित पिछले दरवाजे से निकल गए। इस दौरान कुछ संवाददाता उनके पीछे दौड़े तो उन्होंने भागना शुरु कर दिया। अपनी कार तक पहुंचने के लिए के लिए एक बार में एक सीढ़ी से ज्यादा कूदने लगे और उनकी कार उनके बैठते ही तेजी से चल पड़ी।