UPSSSC Junior Assistant and Junior Clerk Admit Card 2021 Released: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विज्ञापन संख्या 26- परीक्षा/2016 के अंतर्गत कंबाइंड जूनियर असिस्टेंट और जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट का आयोजन 13 जनवरी से 23 जनवरी, 2021 तक किया जाना है। परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। गौरतलब है कि, इस भर्ती के तहत जूनियर असिस्टेंट और जूनियर क्लर्क के कुल 536 रिक्त पद भरे जाने हैं।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
Download Admit Card For The Intrim Exam CET / PET / Typing / Steno
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
- सबसे पहले उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर न्यूज एंड अलर्ट्स सेक्शन में संबंधित परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको एक नए टैब पर लाया जाएगा, यहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर जेंडर सेलेक्ट करें।
- इसके बाद वेरिफिकेशन कोड भर कर डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक कर लें।
- आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें और इसकी हार्ड कॉपी निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।