UPSC IES/ISS Exam 2020 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPSC IES/ISS परीक्षा 2020 के परिणाम जारी कर दिया है। सभी उम्मीदवार जो UPSC IEE/ISS 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें UPSC रिजल्ट:
- सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध What’s New सेक्शन में संबंधित परीक्षा के दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहां भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2020 और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2020 में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर की अलग-अलग सूची उपलब्ध कराई गई है।
- उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।
- यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें व उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें एक डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर 2 फरवरी से 12 फरवरी तक उपलब्ध होगा। जिन उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, उन्हें पहले संबंधित पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।