UPPSC RO/ARO Admit Card 2020 Released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर समीक्षा अधिकारी (RO) / सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) मुख्य परीक्षा 2016 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले है, वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।
बता दें किस यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर और 23 दिसंबर 2020 को किया जाना है। राज्य के तीन जिलों- प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर से उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 23 दिसंबर तक उपलब्ध रहेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे उससे पहले ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
- सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध संबंधित परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएंगा
- उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर व वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिकाई देगा, इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक कर लें।
- आगे की उपयोग के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।