UPPSC PCS 2019 Interview Call Letter: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर कंबाइंड स्टेट/अपर सबॉर्डिनेट सर्विसेज (पीसीएस) के लिए इंटरव्यू एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने यूपीपीएससी 2019 पीसीएस मेन्स परीक्षा में सफलता पाई हो, वे अब यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पीसीएस 2019 के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होने वाली है और 4 फरवरी 2021 तक चलेगा। इंटरव्यू परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें कॉल लेटर:
- सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिख रहे Download UPPSC इंटरव्यू कॉल लेटर 2019 लिंक पर सर्च करें और उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद विंडो में नए लॉगिन में पूछे गए डिटेल्स भरें और मान्य डिटेल्स दबाएं।
- इसके बाद UPPSC साक्षात्कार कॉल पत्र पीडीएफ प्रारूप स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
- इसके बाद कार्ड को डाउनलोड करें और आगे की उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।