उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब समेत पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं। यूपी समेत सभी पांच राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना आज(11 मार्च) हो रहा है। यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 8 बजे से शुरू हो चुकी है। इन चुनावों में बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
मतगणना के लिए पूरे सूबे में 78 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। आबादी के मामले में यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं। यहां सात चरणों (11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 4 मार्च और 8 मार्च) में मतदान हुआ। यूपी में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी, भाजपा, बसपा, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल हैं।
यहां देखें: Live Updates
यूपी: मथुरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा जीते, कांग्रेस के प्रदीप माथुर को उन्होंने हराया
यूपी के रुझान आने शुरू भाजपा चल रही है सबसे आगे
उत्तर प्रदेश विधानसभा: शुरुआती रुझान में बीजेपी 35, एसपी-कांग्रेस 18 और BSP 9 सीटों पर आगे
गाजियाबाद से बीजेपी कैंडिडेट सुनील शर्मा आगे और नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे चल रहे है।
यूपी: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 119 सीटों के रुझान में बीजेपी 66 और एसपी-कांग्रेस 30 सीटों पर आगे है।
यूपी के वाराणसी: पिंडरा से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय आगे चल रहे हैं।
यूपी: रूझानों में भाजपा का शतक हुआ पूरा BJP- 111
यूपीः मुजफ्फरनगर की 6 सीटों पर बीजेपी चल रही है आगे
1 घंटे में यूपी की 184 सीटों का रुझान, भाजपा चल रही है सबसे आगे: BJP+ 130, SP+ 40, BSP-26, OTH- 7
यूपी: 383 सीटों के रुझान में 274 में बीजेपी, 72 पर गठबंधन व 27 सीटों पर बीएसपी आगे व 12 पर अन्य
जनता ने सपा-कांग्रेस गठबंधन को सिरे से खारिज कर विकास के लिए मतदान किया है: योगी आदित्यनाथ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, शाम तक तय होगा सीएम का चेहरा