देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में निर्माणाधीन फ्लाईओवर की स्लैब गिर गया, जिससे दो लोग घायल हो गए। ये हादसा शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे के आस-पास सोहना रोड पर हुआ।
सुभाष चौक से भोंडसी तक एलिवेटिड फ्लाईओवर बन रहा है। गनीमत ये रही कि दोनों तरफ चल रहे ट्रैफिक में कोई भी इसकी चपेट में नहीं आया। हालांकि, इस हादसे में दो मजदूर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सोहना रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर का एक स्लैब गिरा। NHAI, एसडीएम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर है।
रात का समय था और ट्रैफिक कम था, इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए वीकेंड लॉकडाउन के कारण बाजार और कार्यालय भी बंद थे।
गौरतलब है कि, गुरुग्राम में फ्लाईओवर गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी हीरो होंडा फ्लाईओवर की स्लैब गिर गई थी। इन हादसों से गुरुग्राम में फ्लाईओवर्स की गुणवत्ता पर बड़े सवाल खड़े होते रहे हैं। सोहना रोड के इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने के क्या कारण रहे, इसकी जांच शुरू हो गई है।