दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को भी मार गिराया है। ख़बरों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ का जवान भी घायल बताया जा रहा है।
Pulwama (J&K) Encounter: Total 2 security personnel lost their lives in encounter w/terrorists in Samboora village, last night.
— ANI (@ANI) November 3, 2017
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबल जब तलाश अभियान चला रहे थे, इस दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी गोलीबारी की। इस अभियान में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान भी इस दौरान जख्मी हुआ।
बता दें कि, इससे पहले गुरुवार सुबह को ही जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना के काफिले पर हमला हुआ था। पहलगाम-अनंतनाग रोड पर लजीबल के पास आतंकियों ने सीआरपीएफ की गाड़ियों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। हालांकि हमले कोई हताहत नहीं हुआ था।