दक्षिण कश्मीर के हिमालय स्थित अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए जा रहे दो श्रद्धालुओं की प्राकृतिक कारणों से मौत हो गई। इसके साथ ही इस साल यात्रा के दौरान मरने वाले लोगों की संख्या 14 हो गई है।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में अमरनाथ यात्रा बालटाल आधार शिविर पर हैदराबाद की निवासी लक्ष्मी बाई (54) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनका शव आधार शिविर के अस्पताल में है।
अधिकारी ने बताया कि एक अन्य श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के निवासी रविंद्र नाथ (72) की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें सौररा के एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस साल यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई। बता दें कि, यह यात्रा 28 जून को शरू हुई थी।