यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फिल्मेकर शिरीष कुंदर के द्वारा कि गई टिप्पणी का मामला अभी शांत ही नही हुआ कि, अभिनेता अक्षय कुमार कि पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गैस छोड़ने में मददगार योग आसन करने की सलाह दे डाली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में बोलते हुए ट्विंकल खन्ना ने यह टिप्पणी योगी अादित्यनाथ के महिलाओं को लेकर दिए गये विवादित बयानों के संदर्भ में की। ट्विंकल ने कहा, ‘योगी को एक आसन करना चाहिए जिससे कि गैस रिलीज करने में मदद मिले, यह सिस्टम के लिए काफी अच्छा है।
इतना ही नहीं, ट्विंकल ने योगी आदित्यनाथ के फैशन पर भी कॉमेंट किया। ट्विंकल ने आगे कहा कि मुझे लगता है वो फैशन भी चेंज कर रहे हैं। ट्विंकल ने अपने ट्वीट में लिखा एशियन पेंट्स को अब ऐलान कर देना चाहिए कि सीजन का नया रंग भगवा है, जिसकी टैगलाइन होगी – ऑरेंज इज द न्यू ब्राउन।’
Asian paints must announce the new color of the season- 'Beguiling Saffron' with a tagline: Orange is the new Brown #UPset
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 19, 2017
आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले फिल्म मेकर शिरीष कुंदर ने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘अगर किसी गुंडे को CM बनाया जा सकता है तो फिर दाऊद को CBI का डायरेक्टर और माल्या को RBI का गवर्नर होना चाहिए।’
https://twitter.com/ShirishKunder/status/845321257482563585?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fhindi%2Ffir-against-shirish-kunder%2F109964%2F
इसके बाद शिरीष कुंदर पर यूपी पुलिस ने FIR दर्ज की है। FIR दर्ज होने के दो घंटे बाद ही शिरीष ने ट्वीट पर माफी मांगी ली थी। उन्होंने कहा ‘मैं बिना शर्त के माफी मांगता हूं, मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।’