कई टीवी सीरियल में अपने अभिनय का जलवा विखेर चुकी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इन दिनों सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है।

श्रद्धा की तस्वीर को उनके फैंस खूब पसंद कर रहें है और तारीफ भी कर रहें है। वहीं, कुछ यूजर्स श्रद्धा आर्या की इन तस्वीर को देखकर चौंक गए हैं।
इसी बीच, एक यूजर्स ने उनकी फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप इंडियन ड्रेस और इंडियन कल्चर में ही खूबसूरत दिखती हो। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में श्रद्धा कांफी सुंदर दिख रहीं है, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटोज़ में श्रद्धा ने व्हाइट कलर के स्विमसूट में नजर आ रही हैं।
बता दें कि, श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर कांफी एक्टिव रहती है ओर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से जुड़ती रहती है। इतना ही नहीं वह अक्सर अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। बता दें कि, श्रद्धा आर्या ‘कुमकुम भाग्य’, ‘कुंडली भाग्या’ जैसे फेमस टीवी सीरियल में काम कर चुकी है।