मुंबई में बुधवार (30 जनवरी) की सुबह एक टीवी एक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। वहीं, मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, 28 वर्षीय टीवी एक्टर राहुल दीक्षित ने बुधवार सुबह कथित तौर पर आत्महत्या की। पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
Mumbai: A 28-year-old TV actor named Rahul Dixit allegedly committed suicide early this morning. Police have registered a case of accidental death, further investigation is underway. #Maharashtra
— ANI (@ANI) January 30, 2019
टीवी कलाकार की आत्महत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। हालंकि, ख़बर लिखे जाने तक आत्महत्या की वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि किसी टीवी एक्टर ने आत्महत्या की हो। इससे पहले भी कई टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे आत्महत्या कर चुके है।