करीब दो माह से अधिक समय से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत अब भी गंभीर बनी हुई है। एम्स ने एक बयान में कहा है कि वाजपेयी पिछले 9 हफ्तों से एम्स में भर्ती हैं, पिछले 24 घंटों में वाजपेयी की हालत बिगड़ी है।

उनकी हालत बेहद गंभीर है और वह अभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।पूरा देश जहां उनकी सलामती की दुआएं कर रहा है। इस बीच त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने गुरुवार(16 अगस्त) की सुबह करीब 11 बजे ट्वीट कर के पूर्व पीएम के निधन पर दुख जता दिया।
हालांकि, बाद में अपनी गलती का अहसास होने पर उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर माफी मांग ली। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी पिछले कुछ दिनों से वेंटीलेटर पर हैं।
त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था, ‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, बेहतरीन वक्ता और छह दशकों तक भारतीय राजनीति के चमकते सितारे रहे, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के निजी सचिव के रूप में अपनी शुरुआत करने वाले, बेहद बुद्धिमान, विनम्र अटल बिहार वाजपेयी का निधन हो गया। ओम शांति।’
राज्यपाल तथागत रॉय के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, बाद में अपनी गलती का अहसास होने पर राज्यपाल तथागत रॉय ने अपना ट्वीट डिलीट कर माफी मांग ली।
रॉय ने दोबारा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे माफ करें। मैंने टीवी रिपोर्ट के आधार पर ट्वीट कर दिया था। मैंने उसे असली मान लिया। अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मैंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। एक बार फिर माफ करें।’
https://twitter.com/tathagata2/status/1029975209766539264
बता दें कि एम्स में पूर्व पीएम को देखने पहुंच रहे लोगों का तांता लगा हुआ है। बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी नेता भी वाजपेयी की सेहत पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। बुधवार शाम से केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी सहित विपक्षी नेताओं का एम्स में आना-जाना लगा हुआ है जो अब भी जारी है। बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह गुरुवार सुबह एम्स पहुंचे। उनसे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुंचे थे। उनके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी वहां गए।
गुरुवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित तमाम विपक्षी नेता वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे।