दक्षिण 24 परगना जिले के कलहजरा में पार्टी के एक प्रतिद्वंद्वी गुट के साथ आज एक हिंसक झड़प में गोली लगने से सात तृणमूल कार्यकर्ता घायल हो गये
पुलिस ने बताया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी, धारदार हथियार और पिस्तौल से हमला किया जिसमें सात लोग घायल हो गये। दो घरों को भी लूट लिया गया। इस झड़प में सभी लोगों को हाथों और पैरों में चोट आयी है।
उन्होंने बताया कि यह झड़प तीन दिन पहले पार्टी के अन्य लोगों द्वारा इस विरोधी गुट पर किए गये हमले का नतीजा हो सकती है। घायलों को बसंती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस इलाके में पुलिस की एक टुकड़ी तैनात की गयी है।