चीन के ट्रैफिक पुलिसकर्मी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद इस ट्रैफिक पुलिस वाले को सलाम करेंगे। इस पुलिसकर्मी ने एक ऐसे बुजुर्ग शख्स की मदद की, जो सड़क पार कर रहे थे, उसी समय सिग्नल की लाइट ग्रीन हो गई। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पुलिसकर्मी के काम की जमकर सराहना कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल हो रहा यह वीडियो चीन के सिचुआन प्रांत का बताया जा रहा है। यहां एक सड़क पर रेड लाइट होने के कारण वाहन खड़े थे। जेब्रा क्रॉसिंग पर एक बुजुर्ग व्यक्ति बहुत ही धीमी गति से सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान सिग्नल की लाइट ग्रीन हो गई, हालांकि उन्हें देखते हुए गाड़ियां आगे नहीं बढ़ीं।
वीडियो में दिख रहा है कि, इसके बाद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाला दौड़कर उनके पास आता है और बुजुर्ग से कुछ बात करने लगता है। इसके बाद उन्हें अपनी पीठ पार लादकर उन्हें सड़क पार कराता है।
बता दें कि, इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोग इस पुलिसकर्मी के काम की सराहना भी कर रहे हैं।
देखिए वीडियो :
Heartwarming video shows helpful police officer give elderly man piggyback across busy road after traffic lights change mid-crossing. https://t.co/l4UejLfYVE pic.twitter.com/l830gdmqcC
— ABC News (@ABC) June 8, 2018