जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी है। एक अगवा नागरिक को आतंकियों ने छोड़ दिया है। तीनों पुलिसकर्मियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। आतंकियों ने शोपियां जिले से पुलिसकर्मियों का अपहरण किया था। तीनों पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव कापरान गांव के एक जंगल से बरामद किए हैं। इनके नाम फिरदौस अहमद कुछे और एसपीओ कुलदीप सिंह, निसार अहमद धोबी बताए जा रहे हैं। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने अपहरण और हत्या की घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

बीएसएफ जवान की बर्बर हत्या
इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के समीप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को कई गोली मारने के बाद उसका गला रेत दिया। यह बर्बर घटना मंगलवार को रामगढ़ सेक्टर में हुई। सीमा सुरक्षा बल ने अपने समकक्ष पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कड़ाई के साथ यह मुद्दा उठाया है। यह बर्बर घटना ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ इस तरह के हमलों की याद ताजा करता है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लापता जवान की पहचान नरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है। बीएसएफ ने पहले उनका नाम नरेंद्र कुमार बताया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार के शरीर में तीन गोलियों के निशान भी मिले हैं। कुमार का शव छह घंटे के बाद भारत पाक बाड़ के आगे मिल पाया, क्योंकि पाकिस्तानी पक्ष ने सीमा पर संयंम बनाए रखने और बीएसएफ के खोजी दलों पर गोलीबारी न होना सुनिश्चित करने के आह्वान पर ‘कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।’
सोशल मीडिया पर भी भड़के लोग
बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह के बाद तीन पुलिसकर्मियों की बर्बरता के साथ हत्या से देश भर में तनाव है। विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया पर लोगों ने सरकार से जवानों की सुरक्षा को लेकर सवाल करते हुए हमला बोला है। ट्विटर पर #कहाँ_गया_56_इंच_का_सीना ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के जरिए लोग मोदी सरकार पर हमलावर हैं। लोगों का कहना है कि आखिर कहां गया एक के बदले 10 सिर लाने का मोदी सरकार का वादा।
देखिए, कैसे भड़के लोग
PM must resign pic.twitter.com/RTT9IppCBN
— antiEVM (@EvmAnti) September 20, 2018
महाशक्ति बनने का ख्वाब देख रहे राष्ट्र की यह विवशता पूरी तरह से निराशाजनक हैं??@narendramodi @rajnathsingh @AmitShah @RahulGandhi @sardanarohit#कहाँ_गया_56_इंच_का_सीना #ModiFor2019 #MadhyaPradesh #ARMY #कश्मीर #कांग्रेस #मोदी_ही_मौनमोहन_है #Modi #IndianArmy #Dangal https://t.co/ZTZ97uY9Nw
— Seth Pankaj Agrawal (@PankajSethRsS) September 21, 2018
महाशक्ति बनने का ख्वाब देख रहे राष्ट्र की यह विवशता पूरी तरह से निराशाजनक हैं??@narendramodi @rajnathsingh @AmitShah @RahulGandhi @sardanarohit#कहाँ_गया_56_इंच_का_सीना #ModiFor2019 #MadhyaPradesh #ARMY #कश्मीर #कांग्रेस #मोदी_ही_मौनमोहन_है #Modi #IndianArmy #Dangal https://t.co/ZTZ97uY9Nw
— Seth Pankaj Agrawal (@PankajSethRsS) September 21, 2018
#कहाँ_गया_56_इंच_का_सीना 56 इंच का सिना तेरा गज भर तेरी ज़ुबान है
अाज तेरे 56 इंच के सिने पे चढ़कर नाच रहा पाकिस्तान है/कहाँ गए वो जो कहते थे की एक सर के बदले दस सर लाऊंगा ! @PMOIndia @HMOIndia @ArvindKejriwal @RahulGandhi @abpnewstv @anjanaomkashyap @sambitswaraj @ndtv pic.twitter.com/tRWXQ4vHwX
— Amit Yadav (@RudraYa18445019) September 21, 2018
पाकिस्तानी फौज ने BSF के जवान का सिर काटा,आँख निकाली,
मेरी तरफ से @narendramodi को 56" वाली #ब्रा पहनाओ …..#कहाँ_गया_56_इंच_का_सीना #BJP_भगाओ_देश_बचाओ @AacharyaSahiiL @MaheshP13388352 @Secular_Hoon @SheeIaS @Anjupra7743 @prk20027610@RaajnathSing
Follow ? @Definate567
— Mr.डेफिनैट (@Definate567) September 21, 2018
मोदी-शाह के पीछे पड़ा संघ, बिखर सकती है भाजपा।
पढें पूरी खबर।#कहाँ_गया_56_इंच_का_सीना#BJP_भगाओ_देश_बचाओ#YogiAdityanath#BJPKiHitlerShahi#MohanBhagwathttps://t.co/H4Mvks82Wt— Viral in india (@theViralinindia) September 21, 2018
प्रश्न तो जुमलेबाज से पूछना था #चौकीदार
जवान शहीद हो रहे है #चौकीदार मेट्रो मे मौज-मस्ती कर रहे है https://t.co/I98CSSbRei
— MOHAMMAD DANISH (@mohamma41021251) September 21, 2018
56 इंच का सीना 56 करोड़ वालो से डर क्यो रहा हैं#कहाँ_गया_56_इंच_का_सीना
— BJP विरोधी हिंदू (@IndiaIsMyHeart) September 21, 2018
एक ओर पाकिस्तान हमारे जवानों को मार रही हैं ओर हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं।
वो पीठ पीछे वार कर रहे और हम केक काटने जा रहे ?#कहाँ_गया_56_इंच_का_सीना— Neha Bishwas (@NehaBishwas) September 21, 2018
जो लव लेटर लिखना बंद करने की बात करता था ओ 56 इंस का सीना वाला कोन था..!@narendramodi#कहाँ_गया_56_इंच_का_सीना pic.twitter.com/A25sPG4uJL
— bhemabhai chaudhary (@bhemabhaiR) September 21, 2018
आए तब लग रहा था पाकिस्तान का जीना मुश्किल कर देंगे
हमें क्या पता था की देश के जवानो और आम आदमी का जीना मुश्किल कर देंगे
— bhemabhai chaudhary (@bhemabhaiR) September 21, 2018
कल पाकिस्तानी आतंकी "अपने एक जवान " को अगवा कर लाश के साथ दुर्वयवहार किए
"आज फिर 4 जवानो को अगवा कीया है
ये जनाब मोदी साहेब उनके साथ वार्ता करवा रहे है 56" इंच लगता है 16 इंच हो गया है लगता है @RahulGandhi @INCIndia @ghulamnazad @ashokgehlot51 #कहाँ_गया_56_इंच_का_सीना— Zakir hussain WithRG (@Zakirh04) September 21, 2018
@narendramodi जी..
➖ कहाँ है आपका 56' का जीना, कहाँ गया 1- सर के बदले 10 – सर लाने वाला वायदा?➖ आख़िर कब तक सरहद पर भारत के सैनिकों पर अत्याचार जारी रहेगा?
➖ कब तक भारत पाकिस्तान के सामने बेबस रहेगा?
➖ कहाँ है आपकी लाल आंखे?
➖ सत्ता छोड़ो|#कहाँ_गया_56_इंच_का_सीना pic.twitter.com/FHzvQib0U9
— @DineshRana_ (@DineshR06879955) September 21, 2018
चुनाव से पहले मोदी जी के तल्ख तेवर थे और आज मोदी जी के सुर बदले हुए दिख रहे हैं आखिर कहा गया#कहाँ_गया_56_इंच_का_सीना pic.twitter.com/ShadrpXdHm
— piyushjain (@piyushakak4) September 20, 2018
बड़ी बड़ी बातें करने वाले मोदी जी अब चुप क्यों हो??
लव-लेटर लिखना बंद करो और पाकिस्तान को मुहँ तोड़ जवाब दो…थोड़ा सा तो जिगरा दिखाओ मोदी जी…#कहाँ_गया_56_इंच_का_सीना pic.twitter.com/7WjVUIfcWs
— Aishwary Verma (@AishwaryVerma9) September 20, 2018
Indian soldier was killed & tortured brutally by Pakistan!
I wish PM Modi to speak on this inhuman incident atleast. He has failed on all his major poll promises of 2014.#कहाँ_गया_56_इंच_का_सीना pic.twitter.com/DNMHgBVgeE
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) September 20, 2018
विपक्ष ने बोला हमला
पाकिस्तानी सैनिकों के इस हरकत पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस नेता व प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला से मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले हेमराज और अब नरेंद्र सिंह। पाकिस्तान ने बड़ी बर्बरता से उन्हें मार दिया। सरकार क्या कर रही है? मोदी जी क्या आपकी आत्मा आपको नहीं धिक्कारती?
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे पूछा कि कहां गया 56 इंच का सीना और कहां गई लाल आंख? कहां गया एक के बदले 10 सिर लाने वाला वादा। सरकार को भ्रष्टाचारियों की फिक्र है, लेकिन जवानों की नहीं। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी ने भारतीय सेना को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया, लेकिन उनकी सुरक्षा के बारे में कुछ नहीं सोचा। देश आपसे जवाब चाहता है और आपको जवाब देना पड़ेगा।
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जवान की हत्या पर मोदी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी जवाब दें कि आखिर कब तक भारत के सैनिकों पर अत्याचार जारी रहेगा? कब तक भारत पाकिस्तान के सामने बेबस रहेगा? आखिर क्या मजबूरियां हैं प्रधान मंत्री जी की?