केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ को लेकर कई विवाद सामने आ चुके हैं।इतना ही नहीं देशभक्ति और गाय के नाम पर भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं को लेकर पिछले साल जुलाई महीने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने तो ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ नहीं बोलने वालों को देशद्रोही तक घोषित कर दिया था।
इन नारों को लेकर पिछले दिनों गुजरात की कच्छ यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया था। यहां एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए एक प्रोफेसर के मुंह पर कालिख पोत दी थी। इतना ही नहीं कालिख पोतने के बाद इन छात्रों ने प्रोफेसर का जुलूस भी निकाला। साथ ही ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए।
इस बीच एक फिर ‘भारत माता की जय’ को लेकर माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर घमासान मचा हुआ है। यह घमासान ‘द वायर’ की पत्रकार आरफ़ा ख़ानम शेरवानी द्वारा ‘भारत माता की जय’ को ‘सांप्रदायिक’ बताए जाने को लेकर मचा हुआ है। दरअसल, अंकुर तिवारी नाम के एक यूजर ने पत्रकार से पूछा कि क्या ‘भारत माता की जय’ सांप्रदायिक है? इस पर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी ने लिखा कि हां सांप्रदायिक है।
बीजेपी समर्थक और दक्षिणपंथी विचारधारा की तरफ झुकाव रखने वाले कुछ लोग आरफ़ा के इस ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब आरफ़ा ने एक ट्विट कर दावा किया कि तीन तलाक बिल लोकसभा में एकमत से सभी सांसदों ने ‘भारत माता की जय’ कहते हुए सहमति से पास करवाया।
Lok Sabha passes the Triple Talaq Bill with the house chanting
‘Bharat Mata ki Jai’.
And we witnessed a lot of ‘secularism’ talk by the ruling party members including the Law Minister. pic.twitter.com/c3t5e4jmE2— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) December 27, 2018
इस पर अंकुर तिवार ने पूछा कि क्या ‘भारत माता की जय’ कहना सांप्रदायिक है? यूजर के सवाल पर पत्रकार ने कहा कि हां, भारत माता की जय सांप्रदायिक है। दक्षिणपंथी विचारधारा की तरफ झुकाव रखने वाले पत्रकार और यूजर्स अब आरफ़ा पर हमलावर हो गए हैं। हालांकि कुछ लोग उनका समर्थन भी करते हुए दिख रहे हैं। शनिवार (29 दिसंबर) सुबह से ही ट्विटर पर #BharatMataKiJai नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है।
There is no mythology which depicts "Bharat Mata" as deity. No Veda, no Puraan, no religious script ever mentioned any Devi or Deity called "Bharat Mata". The slogan is as simple as depicting our 'motherland'. As in 'Janani Janmabhoomishcha'. As in 'my own mother'. Communal?? https://t.co/5rRXUlPaDY
— Yashwant Deshmukh ?? (@YRDeshmukh) December 28, 2018
As a Brahmo I am a monotheist. My community is (possibly) numerically smaller than Parsis — minority among minorities. I do not find 'Bharat Mata ki Jai' either offensive or communal. This is my land, my motherland. If I don't worship this land, who will? https://t.co/n4B6Y14ozT
— Kanchan Gupta (@KanchanGupta) December 28, 2018
You have every right not to say Bharat Mata Ki Jai if this is how you feel. But labelling everyone who does say it as communal smacks of the same intolerance you are raising your voice against in this tweet. Something to think about, maybe? #BharatMataKiJai https://t.co/dBr71FhznO
— Seema Goswami (@seemagoswami) December 29, 2018
सही कहा ये हमारा नारा है क्योंकि ये मातृभूमि हमारी है और गर्व से कहेंगे 'भारत माता की जय'
तुम जैसे लोगों ने देश को कभी अपना माना ही नहीं बस यहां का नमक खाया और नमक हरामी की है ..
जय हिंद!#GoPakistan #BharatMataKiJai https://t.co/n0HXS4IwO6— Mahima Pandey (@MahimaPandey6) December 29, 2018
I won't say " BharatMata Ki Jai"!! Oh…wait…I have already said it 3 times! ? #BharatMataKiJai
It is only people like you, who are motivating (us) the #Hindu 's to come together, Thank You! pic.twitter.com/CYlmlrQcKo— Dhyaan Se Suno (@dhyaansesuno) December 29, 2018
This Tweet in itself is a proof that you yourself are the Biggest Communal @khanumarfa over here.
Its just the poor Perception and stupid ideology! U have
We Indians all together chant It leaving our religions behind us#BharatMataKiJai #India #JaiHind https://t.co/3IIsnKow3X— Rushikesh S. Kalkar (@RK_dNationalist) December 29, 2018
It's not about Muslim religion prohibiting BMKJ. Unpardonable to forget the use of BMKJ in recent years as a majoritarian stick to beat the minority – I. E innumerable episodes of Muslims thrashed, forced to say BMKJ. Raising BMKJ as TT Bill was passed is the same. @khanumarfa
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) December 29, 2018
Can we please not ignore the fact that the slogan “Bharat Mata Ki Jai” HAS taken on communal overtones in the past 5 years. It’s been screamed by Hindutva goons as they attack people protesting injustices. https://t.co/xN7vWGmNrk
— Aditi (hot takes 4 koolkidz) (@awryaditi) December 29, 2018