जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। पुलवामा के लिट्टर गांव में हुई इस मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे है। कश्मीर के पुलवामा के लिटर गांव में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर के टॉप कमांडर वसीम शाह और हाफिज निसार को जवानों ने ढेर कर दिया।
#UPDATE Two terrorists Wasim Shah and Hafiz Nisar gunned down by security forces in J&K's Pulwama pic.twitter.com/8BiIUjxSiS
— ANI (@ANI) October 14, 2017
आपको बता दें कि शुक्रवार को पुलवामा से ही भारतीय सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी गुलजार डार को गिरफ्तार किया था। डार की गिरफ्तारी के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि उससे पूछताछ के आधार पर सुरक्षाबलों ने उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया। कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ चलाया जा रहा है।