जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ने शनिवार (25 मार्च) को पुलिसकर्मी को अपना निशाना बनाया। दो आतंकवादी जवान पर जानलेवा हमलाकर उसकी एके-47 राइफल लेकर फरार हो गए और इस छीना-झपटी में जवान घायल हो गया है।

पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरा रायफल लेकर फरार होेने में कामयाब रहा। गिरफ्तार आतंकवादी की निशानदेही पर पुलिस ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है।
J&K: Two terrorists snatched AK-47 rifle from a Policeman in Jammu. Policeman injured, one terrorist arrested, other with rifle fled pic.twitter.com/No6XWeN6Ba
— ANI (@ANI) March 26, 2017
J&K: Two terrorists snatched AK-47 rifle from a Policeman in Jammu. Policeman injured, one terrorist arrested,other with rifle fled
— ANI (@ANI) March 26, 2017
न्यूज़ 24 की ख़बर के मुताबिक, घटना में घायल हुए पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है, वह अस्पताल में भर्ती हैं, जम्मू में हाई अलर्ट। हालांकि, यह साफ नहीं कि संदिग्ध आतंकियों का संबंध किस आतंकी संगठन से है।