नोटबंदी को लेकर तेलुगु अभिनेत्री श्रव्या रेड्डी लाइव चैट कर रही थी जिसमें एक शख्स के अश्लील सवाल पुछे जाने पर वह भड़क गई। इस व्यक्ति ने लाइव चैट के दौरान श्रव्या रेड्डी से पूछा कि उनके ब्रेस्ट का साइज क्या है? श्रव्या यहां लोगों के सवालों के जवाब भी दे रही थी और 500 व 1000 नोटों को बंद किए जाने पर अपने विचार भी रख रही थी।
श्रव्या रेड्डी अपने बोल्ड अवतार की वजह से तेलुगू में खासी लोकप्रिय है और किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। उनके इस प्रशंसक द्वारा इस अश्लील सवाल के पुछे जाने के बाद वीडियों वायरल हो गया। इस अश्लील सवाल पर
श्रव्या रेड्डी काफी भड़क गई और कहा कि या आप लोग पागल हैं। जाकर अपनी मां से पूछो यही सवाल।
इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं यहां एक गंभीर मुद्दे पर बात कर रही हूं और आप मेरी बॉडी को देख रहे हो। आप जैसे लोगों की वजह से देश गर्त में जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि मैं मानती हूं कि अश्लील भाषा का इस्तेमाल करती हूं। लेकिन आप लोग क्या कमेंट कर रहे हो। मैं अपनी बॉडी शो नहीं कर रही हूं।
आपको बता दे कि श्रव्या अपने फेसबुक पेज से लाइव चैट कर रही थी। श्रव्या का यह चैट पीएम मोदी के 500 और 1000 के नोट को बैन करने की घोषणा को लेकर था।