सांप को देखकर अच्छों-अच्छोें की हवा निकल जाती है ऐसा ही कुछ हुआ तेलंगाना में संजीवैया नगर में। यहां पर एक घर में गर्मी से निजात पाने के लिए 4 फुट लंबा एक किंग कोबरा सांप फ्रिज में घुसकर बैठ गया। जिसे देखकर लोगों के हाथ-पैर फूल गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घर के मालिक की बेटी ने जैसे ही ठंडा पानी लेने के लिए फ्रिज का दरवाजा खोला, तो वह सांप को अंदर देखकर चीखती हुई पीछे हट गई। इसके बाद तुरंत ही सांप पकड़ने वाले व्यक्ति को बुलाया गया, जिसने उसे फ्रिज से निकाला और एक डिब्बे में रखकर अपने साथ ले गया।
आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले भी दक्षिण अफ्रीका में बिल्कुल ऐसा ही एक वाक्या देखने को मिला था। जहां एक 12 फुट लंबा पायथन सुपर मार्केट में फ्रिज के चिलर सेक्शन में आराम कर रहा था। यहां पर एक महिला सुपरमार्केट में सामान लेने गई थी।
उसने जैसे ही दही के लिए फ्रिज खोला तो फ्रीज में दही के डिब्बों के बीच उसे 12 फुट लंबा पायथन दिखाई दिया। फ्रीज में अजगर को देखकर महिला के हाथ-पैर फूल गए और महिला डर के मारे जोर-जोर से चिल्लाने लगी था।