तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर सीएम नीतीश कुमार पर लगाया ‘जासूसी’ का आरोप

0

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सत्ता पक्ष के नेताओं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं। इसी बीच, अब तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जासूसी कराने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, तेजस्वी ने इसके लिए पुख्ता प्रमाण भी दिए हैं।

फाइल फोटो

दरअसल, तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीर व वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि ये कैमरे उनके घर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाए गए हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जानबूझकर अपने आवास में उस जगह ही कैमरा लगवाया है जहां से वह उनके आवास पर नजर रख सकें।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, “नीतीश जी, आपकी पुलिस और आपको अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है लेकिन हमारे बेडरूम, आवास के अंदर मुख्य भवन के द्वार, रसोई, आवासीय कार्यालय और आवासीय निजता में 360 डिग्री के HD कैमरा लगाकर ताँक-झाँक करने का अधिकार नहीं है। आप हमारे घर के बाहर मेन गेट पर कैमरा लगवाइए हमें कोई दिक़्क़त नही।”

बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें पीछे से एक शख्स बता रहा है कि कैसे यह कैमरा तेजस्वी यादव के घर की जासूसी कर रहा है।

तेजस्वी यादव ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या नीतीश जी अपनी सुरक्षा को लेकर इतने ज्यादा डरे हुए हैं, जो उन्होंने उनके और मेरे घर के बीच की बाउन्ड्री वॉल पर सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा है, ताकि वह मेरे घर की जासूसी कर सकें?’ तेजस्वी ने सवाल करते हुए लिखा, ‘आखिर, मुख्यमंत्री को वहां कैमरा लगवाने की जरूरत क्यों पड़ी, जहां स्थायी तौर पर सिक्योरिटी चेक पोस्ट है?’

तेजस्वी यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘सीएम आवास तीन तरफ से मेन रोड से घिरा हुआ है. नेता प्रतिपक्ष का घर चौथे साइड है। लेकिन सीएम सिर्फ अपने राजनीतिक विरोधी के घर की तरफ सीसीटीवी लगाने की आवश्यकता समझ रहे हैं?’ तेजस्वी ने लिखा, ‘किसी को उन्हें बताना चाहिए कि उनकी यह तुच्छ चाल व्यर्थ साबित होगी।’

तेजस्वी ने एक अन्य में लिखा, ‘बिहार सरकार जब भी जरूरत होती है तो पहले से ही जेड सिक्योरिटी प्राप्त मुख्यमंत्री की सुरक्षा पुख्ता करती है। यहां तक कि उनका आवास हाई सिक्योरिटी जोन में है। फिर भी क्या हाई रिजॉल्यूशन वाले एचडी सीसीटीवी कैमरे लगवाकर पड़ोसी की निजता में दखल देना और उनकी जासूसी करना सही है?’

Previous articleShahid Afridi holds up mirror to Virat Kohli, Gautam Gambhir on why message of humanity is more important than fake nationalism
Next article‘फर्जी’ डिग्री मामले में फंसे डीयू अध्यक्ष अंकिव बसोया को ABVP ने संगठन से किया निष्कासित, पद से भी इस्तीफा देने का जारी किया फरमान