वीडियो बना कर चर्चा में आए सीमा सुरक्षा बल के जवान तेज बहादुर यादव पत्नी शर्मीला ने समाचार ऐजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीएसएफ द्वारा लगाए गए तेज बहादुर पर मानसिक रुप से ठीक ना होने के आरोप पर कहा कि मेरे पति ने जो किया सही किया यही सच है अगर वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थे, तो क्यों वो सीमा पर थे?
उन्होंने आगे कहा, रोटी की मांग करना गलत तो नहीं हमें न्याय मिलना चाहिए।
इससे पहले तेज बहादुर यादव की पत्नी ने फेसबुक के जरिए आरोप लगाया कि सोमवार से उसका अपने पति से संंपर्क नही हो पा रहा है। फेसबुक पर जवान की वीडियो वायरल होने के बाद से सोमवार शाम के बाद से संपर्क नही है।
यादव की पत्नी ने सूचित करने के लिए अपने पति का फेसबुक पेज का इस्तेमाल किया है। जिसमे उसने अपने पति कि सुरक्षा को लेकर चिंता ज़ाहिर की है।
Roti ki maang karna galat toh nahin hai, humein nyay milna chahiye: BSF jawan Tej Bahadur's wife Sharmila on video issue pic.twitter.com/Umeah13BIi
— ANI (@ANI_news) January 10, 2017
तेज बहादुर के बेटे रोहित ने भी कहा कि अच्छे खाने की मांग करना गलत तो नहीं है इस बात की जांच होनी चाहिए
देखिए वो वीडियो:
We often sleep empty stomach: BSF jawan’s sensational disclosure in viral video
Posted by Janta Ka Reporter on Monday, 9 January 2017