दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने गेस्ट टीचर्स की पुरानी मांग मानते हुए वेतन बढ़ोत्तरी का तोहफा दिया हैं।
दिल्ली सरकार ने लंबे समय से चली आ रही गेस्ट टीचर्स के वेतन को बढ़ाने की मांग को मान लिया है। इसी कड़ी में इन टीचरों को सौगात देते हुए गेस्ट टीचर्स के वेतन में बढ़ोतरी की गई है।
मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार, अब इसको पहले के 17,500 से बढ़कर 32,000 किया गया है. दिल्ली सरकार अब अपने इस फैसले को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से गेस्ट टीचर इसके लिए प्रयासरत थे और उन्होंने अपनी मांगों के लिए कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया था।