तमिलनाडु की 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा अनुकृति वास के सिर मिस इंडिया 2018 का ताज सजा गया है। मुंबई में आयोजित एक समारोह में उन्होंने ‘एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया’ का खिताब जीत लिया। समारोह के प्रस्तोता फिल्मकार करण जौहर और बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना थे। पिछले साल की विजेता मानुषी छिल्लर ने अपने हाथों से अनुकृति के सर पर ताज पहनाया।
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक देश की प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी (21) को फर्स्ट रनर- प घोषित किया गया, जबकि आंध्र प्रदेश की श्रेया राव कामवारापू (23) सेकंड रनर-अप रहीं। इस समारोह में करीना कपूर खान , जैकलीन फर्नांडीज और माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियों और 2017 की विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने भी प्रस्तुति दीं।
TOP 5 of @fbb_india @ColorsTV @feminamissindia 2018 finale
Gayatri Bhardwaj – Miss India Delhi
Meenakshi Chaudhary – Miss India Haryana
Stefy Patel – Miss India Jharkhand
Anukreethy Vas – Miss India Tamil Nadu
Shreya Rao Kamavarapu – Miss India Andhra Pradesh #MissIndiaFinale pic.twitter.com/BaN0pbshzH— Miss India (@feminamissindia) June 19, 2018
इस प्रतियोगिता के लिए जजों के पैनल में क्रिकेटर के एल राहुल और इरफान पठान के अलावा अभिनेता बॉबी देओल , मलाइका अरोड़ा तथा कुणाल कपूर शामिल थे।
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे। अनुकृति का नाम घोषित होने के बात पूर्व मिस इंडिया मनुषी छिल्लर ने इन्हें मिस इंडिया 2018 का ताज पहनाया।
Miss United Continents 2017, Sana Dua gives away the crown to our
first runner up, Meenakshi Chaudhary at the Femina Miss India 2018 grand finale. @feminamissindia #MissIndiaFinale #FeminaMissIndia2018 pic.twitter.com/pnjQMZ6Z48— COLORS (@ColorsTV) June 19, 2018
पेशे से खिलाड़ी और डांसर अनुकृति तमिलनाडु की रहने वाली हैं। सुपर मॉडल बनने का सपना संजोने वाली अनुकृति को बाइक चलाना काफी पसंद है। चेन्नई के लोयोला कॉलेज में पढ़ने वाली 19 साल की अनुकृति वास खुद को एक सामान्य लड़की बताती हैं जिसे घूमना और डांस करना पसंद है।
Our heartiest congrats to Shreya Rao, Meenakshi Chaudhary, and Anukreethy Vas.
A true moment of pride and prestige for these beautiful ladies tonight at the Femina Miss India 2018 grand finale. @feminamissindia #MissIndiaFinale #FeminaMissIndia2018 pic.twitter.com/KjJr15FYUo
— COLORS (@ColorsTV) June 19, 2018
अनुकृति इस समय लोयोला कॉलेज से बीए सेकेंड ईयर में हैं और फ्रेंच साहित्य की पढ़ाई कर रही हैं। अनुकृति ने 29 प्रतियोगियों को हरा कर यह खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने मिस तमिलनाडू 2018 का खिताब जीता था।