राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में महिलाओं के साथ हो रहें छेड़छाड़ और अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसकी ताजा शिकार अब एक अभिनेत्री हुई है। केरल में चलती ट्रेन में एक मलयालम अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

अभिनेत्री ने बताया कि वह ट्रेन में कन्नूर से तिरुवनन्तपुरम जा रही थी। इस दौरान जब वह सो रही थीं तो एक युवक ने उनके साथ छेड़छाड़ की। ऐक्ट्रेस ने टीटी की मदद से पुलिस बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया है, यह बुधवार रात की है।
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए ऐक्ट्रेस ने बताया कि, ‘उस वक्त मैं सो रही थी और यह व्यक्ति मेरे पास वाली सीट पर ही सो रहा था। मैंने महसूस किया कि कोई मेरे होंठ रगड़ रहा है। जब मैंने अपनी आंखें खोलीं तो उस आदमी के हाथ मेरे होंठों पर थे। मैंने उसका हाथ पकड़ा और लाइट जलाकर मदद के लिए आवाज लगाई लेकिन कोई नहीं आया। जिसके बाज मैं टीटी के पास गई और उन्होंने पुलिस बुलाई और वे उस आदमी को अपने साथ ले गए।’
I was sleeping & this guy was sleeping right opposite me. I felt somebody rubbing my lips. When I opened my eyes, his hand was on my lips. I caught his hand, switched on lights & called for help. Nobody came. I went to see TT. He called for police, who took him with them: Actress pic.twitter.com/6yQ5mgqKCR
— ANI (@ANI) February 1, 2018
बता दें कि पिछले साल मलयालम फिल्मों की एक मशहूर अभिनेत्री का कथित रूप से अपहरण के बाद यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। ये घटना उस वक्त हुई थी जब अभिनेत्री शूटिंग कर घर वापस जा रही थी।