सफदरजंग अस्पताल में हुई जुड़वा बच्चे की डिलीवरी के बाद एक बच्चा गायब होने के मामले में दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और सफदरजंग अस्पताल को नोटिस भेजकर 48 घंटे में जवाब तलब किया है।
दिल्ली के एक अस्पताल से कथित तौर पर बच्चा गायब होने का अजीब मामला सामने आया था। पीड़ित दम्पति का आरोप था कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में गर्भ में जुड़वा बच्चे की रिपोर्ट थी लेकिन डिलीवरी पर एक ही बच्चा देने का आरोप अस्पताल प्रशासन पर लगाया गया था।
पीड़ित दम्पति का आरोप था कि अस्पताल कर्मियों ने यह कहकर मामला टाल दिया कि दूसरा बच्चा कचरे में चला गया होगा। एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करना तो दूर गंभीरता से जांच भी नहीं की थी।
इसी मामले में अब दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और सफदरजंग अस्पताल को नोटिस भेजकर 48 घंटे में जवाब तलब किया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि इसके पीछे कहीं कोई बड़ा रैकेट तो नहीं तो बच्चा चुराने का काम करता हो।
सफदरजंग अस्पताल से इस केस पे जवाब के साथ ऐसे सभी केस अगर आएं है तो उनकी भी डीटेल मांगी है। जांच ज़रूरी की कोई बच्चा चुराने रैकेट तो नहीं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 6, 2017
जुड़वाँ पैदा करने वाली महिला का आरोप कि नर्स ने कहा दूसरा बच्चा कूड़े में फिका होगा! DCW ने सफदरजंग, पुलिस से 48 घंटे में जवाब मांगा है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 6, 2017
DCW notice to Sardarjung hospital, Police on comp of lady delivering twins but not been given 1 baby. Her ultrasound confirms twins!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 6, 2017