पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन अक्सर अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है। बता दें कि, सुष्मिता सेन 42 साल की हैं और इस उम्र में भी वह खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करती रहती हैं।

42 साल की अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें व वीडियो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है। इन वीडियो और तस्वीरों में वह वर्क आउट करते हुए नज़र आ रहीं है। इन वीडियो को देखकर उनके फैन्स उनकी काफी सराहना कर रहें है।
बता दें कि, अभी हाल ही में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उनके ऐब्स साफ देखे जा सकते हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, उन्हें अपनी बॉडी पर गर्व महसूस होता है।
तस्वीर में सुष्मिता बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की बिकनी पहनी हुई हैं और अपनी फिट बॉडी से सबको इंस्पायर करती दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि, इससे पहले उन्होंने कुछ दिनों पहले अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसमें वो अपना टैटू दिखाती नजर आ रही थीं। जिस हॉट स्टाइल में सुष्मिता ने फैंस को अपना टैटू दिखाया वो वाकई काबिल-ए-तारीफ था।
बता दें कि, उससे पहले सुष्मिता ने नकल पुशअप्स करते हुए अपना वीडियो शेयर किया था। नकल पुश-अप्स में मार्शल आर्ट या मुक्केबाजी करने वाले अपने उंगली के गांठों को मजबूत करने के लिए करते हैं। अपने शरीर के ऊपरी हिस्से के वजन को उठाने के लिए वे हथेली की जगह पर उंगली के गांठों का सहारा लेते हैं।
बता दें कि, उनका यह वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है। 42 वर्षीय अभिनेत्री सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वे अपने फिटनेस, फैमिली, वेकेशन और फोटोशूट की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
बता दें कि, सुष्मिता ने साल 1994 में मिस युनिवर्स का खिताब जीता था। जिसके बाद उन्होंने अपना बॉलीवुड सफर शुरू किया था। अपने लंबे फिल्मी करियर में सुष्मिता ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। जैसे- बीवी नंबर वन, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया, बेवफा जैसी फिल्मों में काम किया है।