सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष और वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने गुरुवार (14 जनवरी) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अपने पद से इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के नेता के रूप में जारी रखने का अधिकार त्याग दिया है।
दुष्यंत दवे ने अपने संक्षिप्त पत्र में कहा कि कुछ वकीलों द्वारा आरक्षण के कारण अनुसूची के अनुसार आभासी चुनाव कराना संभव नहीं हो सकता है। दवे ने कहा उनकी स्थिति को समझता हूं और उनके साथ कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन मेरे लिए अध्यक्ष के रूप में इन परिस्थितियों में आगे जारी रहना नैतिक रूप से गलत होगा।
दवे ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दौरान प्रदान की गई सहायता और सहयोग के लिए SCBA के प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद दिया।
दवे ने हाल ही में तीन कृषि अधिनियमों को संवैधानिक चुनौती देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कुछ किसान यूनियनों का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद अदालत ने तीनों कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी थी।