लगातार मीडिया इस खबर को दिखाने के लिए व्याकुल है कि क्या सुनील ग्रोवर फिर से कपिल के शो में दिखेंगे या नहीं लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आया है लेकिन सुनील ग्रोवर ने अपनी कपिल के साथ काम करने की मंशा को स्पष्ट करते हुए आज कहा कि आत्मसम्मान उनके लिए पहली प्राथमिकता है न की पैसे।
My intentions are to act and to entertain with dignity. For me, money can't be the only reason to do something, or not to do something. ?
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 5, 2017
कपिल के शो की टीआरपी लगातार गिर रही है। जिसके बाद कपिल अपने सारे प्रयासों में असफल रहे। इसके अलावा कपिल की सुनील को शो में वापस लाने की कवायद भी फेल हो गई थी। इस काम के लिए कपिल ने राजू श्रीवास्तव को लगाया था। राजू ने सुनील से बात की थी जिसके बाद सुनील ने कहा कि वह इस शो में दोबारा आना नहीं चाहते है।
आपको बता दे कि राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और अहसान कुरैशी को इस शो में लाने के बावजूद भी कपिल दर्शकों को वो मनोरंजन नहीं दे सके थे जो सुनील ग्रोवर के होने से आता था।
आमतौर पर कपिल का शो फिल्म प्रमोशन करने का एक बड़ा मंच माना जाता है। ऐसे में कपिल को अपने इस कामेडी शो की टीआरपी बनाए रखने के लिए हर कोशिश करनी पड़ती है।