कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती अपनी एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहीं है। फैंस उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहें है। जिस तस्वीर पर वह ट्रोल हो रहीं है, उस तस्वीर को सुमोना चक्रवर्ती से खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली सुमोना चक्रवर्ती के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं और उनकी तस्वीरों को काफी पंसद किया जाता है। वह सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अंदजा वाली तस्वीरें खूब शेयर करती हैं। फिलहाल, सुमोना इन दिनों छुट्टियों पर हैं और वह अपना समय थाइलैंड में बिता रही हैं।
इस बीच, उन्होंने समुद्र के किनारे एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बिकीनी में हैं। वह अपने फैन्स को पैर पर बने टैटू दिखा रही हैं। सुमोना की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुमोना ने लिखा, “हेलो संडे।”
उनकी इस तस्वीर पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस तस्वीर को उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों पर शेयर किया है। इस तस्वीर को लेकर वो फैंस के निशाने पर आ गई है। यूजर्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहें है। ऐसा नहीं है कि सुमोना ने पहली बार बोल्ड तस्वीर शेयर की है, जबकि वो इससे पहले भी कई बार बिकनी में फोटो शेयर कर चुकी हैं।
Hello Sunday ???? pic.twitter.com/1Obj9q2Mkk
— Sumona Chakravarti (@sumona24) September 22, 2019
चांदनी मिश्र नाम की यूजर ने लिखा, “शिमोना जी मैं आपको बहुत पसंद करती थी #fan छोटी सी hight की प्यारी सी एक inocent लड़कीं, मगर ये पोस्ट देखकर बिल्कुल अच्छा नही लगा, लोग आपको नही जो आप character निभाती है उसमे ज्यादा पसंद करते है। इसलिए आप कपड़ो में ज्यादा खूबसूरत लगती हो ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालिए, यहाँ बुद्धिजीवी लोग है। अजय नाम के यूजर ने लिखा, “थू, तुम जैसे लोगो को फॉलो कर के शर्म महसूस होती है मुझे।”
इशिका मिश्रा नाम की यूजर ने लिखा, “अरे माते कोई कपड़ा पहन के अपलोड करती बहुत लाइक और अच्छे कमेंट आते।” सुहानी वर्मा नाम की यूजर ने लिखा, “ये जो दो टुकड़े पहन रखी हो अगर ये भी ना पहनती तो लोग और ज्यादा देखते तुम जैसी वैश्यायें की रेप जैसे घिनौने कुकृत्य को बढ़ावा देती है जिनका शिकार छोटी छोटी बच्चियाँ और महिलाए होती हैं।” राधारानी नाम की यूजर ने लिखा, “शर्म करो मैडम जी।”
संगीता राजपुत नाम की यूजर ने लिखा, “इतनी खतरनाक लग रही हो, हम तो पहचान ही नहीं पाये थे कि तुम वही जो कपिल के शो मे काम करती है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इतना पब्लिसिटी चाहिए तो ये 2 पीस भी उतार दो बहन ज़्यादा फेमस हो जाओगी।” इसी तरह तमाम यूजर्स उनके इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
शर्म करो मैडम जी
— राधारानी1⃣0⃣0⃣%फालोबैक (@Rfbmuhdqf18Cajf) September 22, 2019
शिमोनाजी ??मैं आपको बहुत पसंद करती थी #fan छोटी सी hight की प्यारीसी एक inocent लड़कीं,मगर ये पोस्ट देखकर बिल्कुल अच्छा नही लगा,लोग आपको नही जो आप character निभाती है उसमे ज्यादा पसंद करते है इसलिए आप कपड़ो में ज्यादा खूबसूरत लगती हो ये पोस्ट insta पर डालिये,यहाँ बुद्धिजीवी लोगहै
— चांदनी मिश्र ? (@ILOVEINDIA_1947) September 22, 2019
ये जो दो टुकड़े पहन रखी हो अगर ये भी ना पहनती तो लोग और ज्यादा देखते
तुम जैसी वैश्यायें की रेप जैसे घिनौने कुकृत्य को बढ़ावा देती है जिनका शिकार छोटी छोटी बच्चियाँ और महिलायें होती हैं— सुहानी वर्मा?? (@SuhaniVerma143) September 22, 2019
थू
तुम जैसे लोगो को फॉलो कर के शर्म महसूस होती है मुझे।— ?? Ajay Rathod Rupakheda ?️ (@Earth_ToHeaven) September 23, 2019
She is at a beach. What else do you guys expect her to wear? A salwar kameez? ?
— Simi Kaur (@sksimi) September 22, 2019
अरे माते कोई कपड़ा पहन के अपलोड करती बहुत लाइक और अच्छे कमेंट आते
— Ishika Mishra ?? (@Officialishuu) September 22, 2019
कपिल तो सिर्फ इसका मुँह की बेजति किया करता है
,,
,,
अब सोची कपिल इसका किया किया चीज का बेजति करे गा??????— PUBG बाबा (@PUBG_BABA) September 22, 2019
अरे माते कोई कपड़ा पहन के अपलोड करती बहुत लाइक और अच्छे कमेंट आते
— Ishika Mishra ?? (@Officialishuu) September 22, 2019
Arre ye toh hello sunday..Monday..Tuesday.. Wednesday..Thursday..Friday… Saturday & so on hai….?? pic.twitter.com/2PtYb1rwxY
— Basanti Ki Beti (@pragatimehra) September 23, 2019
इतना पब्लिसिटी चाहिए तो ये 2 पीस भी उतार दो बहन ज़्यादा फेमस हो जाओगी
— ?? ҡɾเƭเҡα ? (@Kritika28284592) September 22, 2019
मेडम जी,??
“थाई” दिखाने के लिये “थाईलैंड” जाना ज़रूरी था..??
जी॰बी॰रोड ही चली जातीं..!?
??आपलोगों के इसी घटियेपन का ख़ामियाज़ा हमारी ‘छोटी-छोटी परियाँ’ भोगती हैं..!
कुछ ती शर्म करो..!???#Justice4AnushkaPandey
— ₹ajiv ?? (@raj_sri) September 23, 2019