बॉलिवुड के स्टार शाहरुख खान ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत एक थिअटर से की थी और आज वो ऐक्टिंग कि दुनिया के बादशाह कहलाते है। लेकिन क्या आप जानते है कि, उनके घर से एक और टैलंट दुनिया के सामने आने का इंतज़ार कर रहा है। अभी तक तो आप शाहरुख खान की एक्टिंग के दिवाने हैं, लेकिन अगर आप उनकी बेटी सुहाना खान की एक्टिंग देखेंगे तो आप शाहरुख से ज्यादा सुहाना के फैन हो जाएंगे।
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया में एक विडियो छाया हुआ है, जिसमें सुहाना नज़र आ रही हैं और संभवत: यह उनके स्कूल प्ले का एक अंश है। इस विडियो में स्टेज पर सुहाना काफी नैचरल नज़र आ रही हैं।
लेकिन जिस तरह से सुहाना ने अपना यह रास्ता बदला है, एक्सप्रेशन बदले और अपनी शानदार ऐक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, ऐसा लगता है कि यह खान भी ऐक्टिंग का एक खजाना ही है। इसी बीच एक खबर यह भी है कि, शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन बड़ी स्क्रीन के लिए तैयार हैं।
#Suhanakhan Recent Play Part 2. pic.twitter.com/iDzhzMLjSt
— Suhana Universe (@Suhana_Khan_TM) February 8, 2017