SSC JHT final answer key 2020 Released: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर करें डाउनलोड

0

SSC JHT final answer key 2020 Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पेपर- I परीक्षा 2020 सहित अन्य परीक्षाओं के लिए आंसर-की जारी कर दी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं।

SSC JHT final answer key 2020

बता दें कि, इसके पहले आयोग ने 19 जनवरी, 2021 को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2020 (पेपर- I) का परिणाम घोषित किया है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुल 1688 उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार 24 फरवरी 2021 को या उससे पहले ssc.nic.in पर जाकर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें स्कोर

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in जाएं।
  • इसके बाद यहां Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2020 (Paper-I): आंसर-की पर क्लिक करें।
  • इसके बाद SSC JHT अंतिम आंसर-की पीडीएफ सूचना खुलेगी, जहां आपको आंसर- की डाउनलोड करने के लिए लिंक मिलेगा।
  • इसके बाद प्रश्न पत्र के साथ फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर और पासवर्ड एंटर करें, इसके बाद आपके सामने SSC JHT पेपर 1 फाइनल आंसर-की खुलकर आ जाएगी।
  • आंसर-की का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleदिल्ली: ITO पर ट्रैक्टर मार्च के दौरान एक किसान की मौत, कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद
Next article“You have acted as a judge, jury and executioner in breach of all journalistic ethics”: Irony detected as Arnab Goswami sends legal notice to Indian Express