कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 54,953 पदों पर कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
इसके अन्तर्गत सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) के लिए वैकेंसी निकली हैं।
उम्मीदवार की आयु 18 से 23 साल के बीच में होना चाहिए। एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच साल और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में तीन साल की छूट दी जाएगी। वहीं, सैलरी पद के नियमनुसार सैलरी दी जाएगी। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की ऐजुकेशन क्वालिफिकेशन किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होनी चाहिए।
अगर आप यह नौकरी पाने के लिए इच्छुक हैं तो आप 30 सितंबर 2018 से पहले आवेदन जमा कर सकते हैं। बता दें कि, इसकी लास्ट डेट पहले 20 अगस्त 2018 थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 सितंबर 2018 तक कर दिया गया है। यह आवेदन महिलाएं एंव पुरुष दोनों कर सकते है। इसमें से कुल 47,307 पद पुरूषों के लिए और 7,646 पद महिलाओं के लिए होंगे।
नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ssconline.nic.in चेक कर सकते है।