अपने तीन दिवसीय त्रिपुरा दौरे के बाद रविशंकर गुरुवार को अगरतला से कोलकाता के लिए रवाना हुए। इन दिनों श्री श्री रविशंकर राज्य भर में कई बैठकें करके देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में शांति लाने की आवश्यकता पर काम कर रहे है।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आईएसआईएस कोई शांति वार्ता नहीं चाहता। इसलिए उससे सेना को निपटना चाहिए। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से वार्ता की कोशिश की थी, जिसके बदले में संगठन ने उन्हें सिर कटे व्यक्ति की तस्वीर भेज दी थी। इससे जाहिर होता है कि आईएसआईएस के साथ शांति वार्ता के प्रयास का अंत हो गया।
इसके आलावा श्री श्री रविशंकर ने क्षेत्र के उग्रवादी संगठनों से सरकार से शांति वार्ता करने का आग्रह किया। रविशंकर इससे पहले भी इस्लामिक स्टेट के साथ वार्ता का प्रयास कर चुके हैं। उस वक्त उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।
खुद रविशंकर ने ही इसका खुलासा किया था। आगे उन्होंने यमुना पर्यावरण को लेकर 5 करोड़ के जुर्माने पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने दिल्ली के यमुना खादर में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आरोप में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशनश् पर जो पांच करोड़ रुपये जुर्माना लगाने का फैसला दिया था, वह राजनीति से प्रेरित था।
आर्ट ऑफ़ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया है और लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि रवि शंकर ने एक प्रतिबंधित आतंकवादी संस्था से किस तरह संपर्क स्थापित किया और क्या भारत सरकार को इस के बारे में पता था?
पेश इस विषय पर ट्विटर पर पोस्ट किए गए कुछ tweets:
Art of Dying? But he knows ISIS email? Sri Sri Ravi Shankar Sent Peace Message To ISIS, Gets Photo Of Beheaded Man https://t.co/IfLnrnCF3m
— Sandip Roy (@sandipr) April 22, 2016
What? Explain … "Sri Sri Sent Peace Message To ISIS, Received Photo Of Beheaded Man" https://t.co/9CES2sqWyn
— Mahima Kaul (@misskaul) April 22, 2016
How did Sri Sri contacted ISIS? How long was he in contact with them? What information was shared & through whom? Govt should look into it.
— Abhijeet (@abhic4ever) April 22, 2016
Question is…
How did @SriSri send the message?
Is he in touch with ISIS?
Do Indian agencies know about it? https://t.co/taAsVDEkhD
— Ankit Lal (@AnkitLal) April 22, 2016
Point! Though he fancies himself as a conflict resolution expert UPA had rebuffed him on Sri Lanka! https://t.co/j7Rrbog9c0
— Swati Chaturvedi (@bainjal) April 22, 2016
There should be a mock Nobel Prize so that its aspirants who do silly things for it stop making a joke of themselves #SriSri meets ISIS
— Rahul Pandita (@rahulpandita) April 22, 2016
Bigger question. Who in isis is Sri Sri touch with? And why? And how? ? https://t.co/2CV0ZT46xn
— Halal Khan (@brumbyoz) April 22, 2016
Sri Sri has no role or weightage in this or any crisis rather he is just using the issue to raise his marketing capital
— Amit Kumar (@amitkumarz) April 22, 2016