उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान रविवार (19 फरवरी) सुबह से शुरू हो गया है। तीसरे चरण में राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस फेज में कुल 826 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला होना है।
आपने बहुत सारे विश्लेषण देखें होगें जिनमें चुनावी एक्पर्ट न्यूज रूम मेें बैठकर ही जीत-हार का फैसला कर देते है। लेकिन लखनऊ में आज हो रहे विधानसभा चुनाव पर जनता का मूड जानने के लिए ‘जनता का रिपोर्टर’ के प्रधान संपादक रिफत जावेद की मतदाताओं के बीच से सीधी रिपोर्ट।
आपको बता दे कि गोवा के बाद अब पंजाब चुनावों पर ‘जनता का रिपोर्टर’ अपनी विशेष कवरेज कर रहा है। न्यूज़ चैनल्स के संदेहजनक सर्वो के बीच ‘जनता का रिपोर्टर’ के प्रधान संपादक रिफत जावेद ने पंजाब के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर विशेष कवरेज को अपने पाठकों के बीच पहुंचाया है।
फेसबुक लाइव के माध्यम से उन्होंने कई जटिल प्रश्नों को उत्तर पंजाब चुनावों के सबंध में दिए। सम्पूर्ण कवरेज के मुख्य अंशों को हमारे यूटयूब चैनल व फेसबुक पर प्रकाशित किया जा चुका हैं।
The live report may indicate the mood of some people in the capital. It has been a fine effort