महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से कथित तौर पर फोन पर बात की है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से कुछ समय पहले फोन पर बात की। बता दें कि, दिल्ली में अभी कांग्रेस की बैठक चल रही है। वहीं, अभी कुछ देर पहले ही मुंबई में एनसीपी की बैठक खत्म हुई है। आशंका जताई जा रही कुछ देर पर पार्टी अपना आधिकारिक बयान जारी कर सकती है।
Congress interim President Sonia Gandhi and Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray had a brief telephonic conversation a short while back pic.twitter.com/DfgYPbW5kD
— ANI (@ANI) November 11, 2019
बता दें कि, हालिया चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल पाया है। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनाव में भाजपा ने 105 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई हैं। राकांपा ने 54 सीटें जीतीं और कांग्रेस के खाते में 44 सीटें आई हैं।