दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती की तरफ से महिला पत्रकार पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की है। सोमनाथ भारती के खिलाफ गाली गलौज करने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में नोएडा के महिला थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है।
सोमनाथ भारती ने सुदर्शन न्यूज चैनल के लाइव कार्यक्रम पर महिला एंकर के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि धंधे पर बैठ जाओ। सोमनाथ भारती के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में सोमनाथ भारती महिला एंकर से कह रहें है कि, ये भड़वागिरी करना बंद कर दो चैनल पर बैठ के, अरे धंधे पर बैठ जाओ। जिस पर महिला एंकर ने भी सोमनाथ भारती को जमकर खरी-खरी सुनाई सुनाई और उन्हें कोर्ट में इसका जवाब देने को कहा है।
सोमनाथ भारती के इस बयान की सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा हो रहीं है। इसी बीच, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार (21 नवंबर) की रात ट्वीट करते हुए लिखा, वह सोमनाथ भारती के महिला पत्रकार के बारे में दिए गए शर्मनाक बयान की निंदा करती है। उन्होंने लिखा कि नोएडा पुलिस ने इस मसले में एफआईआर दर्ज की है, कानून अपना काम करेगा। साथी ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में लोगों को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए।
एक दिन बाद यानी गुरुवार (22 नवंबर) आप विधायक सोमनाथ भारती ने DCW चीफ स्वाति मालीवाल और अन्य लोगों के ट्वीट का जवाब दिया। सोमनाथ भारती ने अपने ट्वीट में लिखा, “स्वाती मालिवाल, आपने बगैर मेरा पक्ष जाने और बगैर 20 सेकंड के वीडियो की सत्यता परखे मेरे खिलाफ फैसला सुना दिया। मै तो छोटा आदमी हूं, लेकिन अगर आप जसोदाबेन जी और मानसी सोनी जी को न्याय दिलाने के लिए मोदी जी के खिलाफ कार्यवाही करें तो आपको महिलाओं के हकों की लड़ाई में अगुआ जनता मानेगी।”
.@SwatiJaiHind आपने बगैर मेरा पक्ष जाने और बगैर 20 sec के वीडियो की सत्यता परखे मेरे खिलाफ फैसला सुना दिया। मै तो छोटा आदमी हूं, लेकिन अगर आप जसोदाबेन जी और मानसी सोनी जी को न्याय दिलाने के लिए मोदी जी के खिलाफ कार्यवाही करें तो आपको महिलाओं के हकों की लड़ाई में अगुआ जनता मानेगी।
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) November 22, 2018
एक अलग ट्वीट में सोमनाथ भारती ने पूछा कि क्या ‘क्या मानसी जिंदा भी है?’ एक महिला पत्रकार के ट्वीट का जवाब देते हुए सोमनाथ भारती लिखा, “आपने बगैर मेरा पक्ष जाने और बगैर 20 sec के वीडियो की सत्यता परखे मेरे खिलाफ फैसला सुना दिया। मै तो छोटा आदमी हूं, लेकिन अगर आप जसोदाबेन जी और मानसी सोनी जी को न्याय दिलाने के लिए मोदी जी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करें तो कुछ साहसिक माना जाएगा। क्या मानसी जिंदा भी है?”
.@_pallavighoshआपने बगैर मेरा पक्ष जाने और बगैर 20 sec के वीडियो की सत्यता परखे मेरे खिलाफ फैसला सुना दिया।मै तो छोटा आदमी हूं,लेकिन अगर आप जसोदाबेन जी और मानसी सोनी जी को न्याय दिलाने के लिए मोदी जी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करें तो कुछ साहसिक माना जाएगा।क्या मानसी जिंदा भी है? https://t.co/U5V3sN9lMb
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) November 22, 2018
सोमनाथ भारती के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, क्या इस देश में किसी के पास इन दोनों महिलाओं को न्याय दिलाने का साहस होगा या हर कोई मोदी जी से डर जाएगा?
Will someone in this country have the courage to get justice to these two women or everyone is scared of Modi ji? https://t.co/SJL5yHfuv1
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 22, 2018
सोमनाथ भारती के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें कि सोमनाथ भारती के खिलाफ न्यूज चैनल में काम करने वाली महिला पत्रकार ने गाली गलौज करने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में नोएडा के महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर सोमनाथ भारती की जमकर अलोचना हो रहीं है। लोगों का कहना है कि भारती को टेलीविजन पर इस प्रकार की टिप्पणी नहीं करनी चाहिये थी।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, सुदर्शन न्यूज चैनल के लाइव डिबेट प्रोग्राम में महिला एंकर ने सोमनाथ भारती से सीएम केजरीवाल पर मंगलवार को हुए हमले के बारे में सवाल किया था, जिस पर सोमनाथ भारती बुरी तरह से भड़क गए और उन्होंने एंकर से माफी मांगने को कहा और मर्यादा की सारी सीमाएं लांघते हुए बोले कि तुम अपनी औकात ना भूलो, ये तमीज है आपकी। भारती ने महिला एंकर से कहा, “ये भड़वागिरी करना बंद कर दो चैनल पर बैठ के अरे धंधे पर बैठ जाओ।” हालांकि कार्यक्रम में इस महिला एंकर ने भी सोमनाथ भारती को जमकर खरी-खरी सुनाई सुनाई और उन्हें कोर्ट में इसका जवाब देने को कहा है।
बाद में चैनल ने बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा से उनकी प्रतिक्रिया के लिए आमंत्रित किया। शर्मा ने कहा कि वह भारती की भाषा से हैरान नहीं थे और उन्होंने कहा कि उन्होंने सुदर्शन टीवी पर आप के विधायक की अपमानजनक प्रतिक्रिया की निंदा की। जब महिला एंकर ने उससे पूछा कि वह उनकी कानूनी लड़ाई में क्या मदद करेगें तो विधायक ने अपनी असहायता व्यक्त की और कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया।