राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत द्वारा ‘तीन दिन में सेना तैयार करने’ वाले बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट पर संघ प्रमुख पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोहन भागवत का यह बयान देश और शहीदों का अपमान है। राहुल ने कहा कि संघ प्रमुख का बयान उन लोगों का अपमान करता है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान योछावर कर दी।

राहुल गांधी ने सोमवार (12 फरवरी) को मोहन भागवत के बयान की निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘RSS चीफ का यह बयान हर भारतीय का अपमान है, क्योंकि उन्होंने देश के लिए जान देने वालों का असम्मान किया है। यह देश के झंडे का भी अपमान है, क्योंकि तिरंगे को सलाम करने वाले सैनिकों का अपमान किया गया है। भागवत को सेना और शहीदों का अपमान करने के लिए शर्म आनी चाहिए।’
The RSS Chief's speech is an insult to every Indian, because it disrespects those who have died for our nation.
It is an insult to our flag because it insults every soldier who ever saluted it.
Shame on you Mr Bhagwat, for disrespecting our martyrs and our Army. #ApologiseRSS pic.twitter.com/Gh7t4Ghgon
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 12, 2018
इस बीच विवाद बढ़ता देख मोहन भागवत के बयान पर RSS की भी सफाई आई है। संघ ने कहा कि भागवत के बयान को संदर्भ से हटकर पेश किया गया है। नवभारत टाइम्स के मुताबिक, संघ की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि, ‘मोहन भागवत भारतीय सेना की तुलना आरएसएस से नहीं कर रहे थे। हकीकत में उन्होंने कहा था कि आर्मी अपने जवानों को तैयार करने में 6 महीने का समय लेती है। अगर आरएसएस ट्रेनिंग दे तो सैनिक 3 दिन में स्वयंसेवक भी बन सकते हैं।’
मोहन भागवत के किस बयान पर मचा है बवाल?
बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार (12 फरवरी) को कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो देश के लिये लड़ने की खातिर आरएसएस के पास तीन दिन के भीतर ‘सेना’ तैयार करने की क्षमता है। छह दिवसीय मुजफ्फरपुर यात्रा के अंतिम दिन सुबह जिला स्कूल मैदान में आरएसएस के स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि सेना को सैन्यकर्मियों को तैयार करने में छह-सात महीने लग जाएंगे, लेकिन संघ के स्वयंसेवकों को लेकर यह तीन दिन में तैयार हो जाएगी।
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक उन्होंने कहा कि यह हमारी क्षमता है पर हम सैन्य संगठन नहीं, पारिवारिक संगठन हैं लेकिन संघ में मिलिट्री जैसा अनुशासन है। अगर कभी देश को जरूरत हो और संविधान इजाजत दे तो स्वयंसेवक मोर्चा संभाल लेंगे। संघ प्रमुख ने कहा कि आरएसएस के स्वयंसेवक मातृभूमि की रक्षा के लिए हंसते-हंसते बलिदान देने को तैयार रहते हैं। आरएसएस की भारतीय सेना से तुलना के कारण सोशल मीडिया पर मोहन भागवत की काफी आलोचना हो रही है।
ट्विटर पर लोगों ने की तीखी प्रतिक्रिया:-
मुझे इंतज़ार रहेगा के आज शाम तक मोहन भागवत द्वारा सेना के अपमान के बाद कितने पत्रकार बंधु उन्हे देश द्रोही बता देते हैं… इंतज़ार.
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) February 12, 2018
संघ प्रमुख अब हमारी सेना पर आक्षेप करते है।सेना को कमज़ोर बताने वाले मोहन भागवत से राष्ट्रभक्ति किसको सिखनी हैं !!! भक्त जवाब ज़रूर देना नहीं तो साहब तनख़्वाह काट लेंगे ।। सेना का अपमान करने वाले भागवत पर मुक़दमा दर्ज होना चाहिए ।।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) February 12, 2018
So the RSS chief seems to suggest that the Sangh would do a better job guarding our borders than the army. Not a very 'nationalistic' thing to say, is it? https://t.co/BLx27N5HrD
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) February 12, 2018
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने "संघ" को "सेना" से ज़्यादा काबिल बताया है, लेकिन ये नहीं बताया के आज तक, कोई संघी "शहीद" क्यों नहीं हुआ.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 11, 2018
Fantastic. Now, why didn’t we think of this before? Let’s just disband the Indian Army. And the Indian Navy. And the Indian Air Force. @nsitharaman what an idea, Ma’am. Saves us billions of dollars and puts national security in “much better” hands ?https://t.co/1Sdqo2silM
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) February 12, 2018
https://twitter.com/SirRavishKumar/status/962729145896648704
RSS प्रमुख मोहन भागवत के विवादित बोल, सेना की काबिलियत पर उठाये सवाल कहा सेना को तैयार होने में 6 महीने लगेंगे, वही स्वयंसेवक तीन दिन में तैयार हो जाएंगे। ?? शर्म भी नहीं आती? ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इन लोगों का तथाकथित राष्ट्रप्रेम उजागर करें?https://t.co/VpkzLzeR6e
— Priyanka Gandhi FC (@GandhiPriyanka7) February 11, 2018
क्या संघ में युद्ध की ट्रेनिंग हमारी आर्मी से भी बड़े स्तर पर दी जा रही है? ये कैसा बयान है ??
“सेना के लोग युद्ध की स्थिति में तैयार होने में 6-7 महीने का वक्त लगा सकते हैं लेकिन हमारे लोग यानी संघ के कार्यकर्ता 2-3 दिन में ही तैयार हो जाएंगे”- @RSSorg प्रमुख मोहन भागवत pic.twitter.com/NOsY6ELWGz
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) February 11, 2018
Unlike Indian Army that takes months, RSS can prepare for war in three days: Mohan Bhagwat
That's such heartening news! Now let's start reclaiming Aksai Chin, Trans Karakoram and PoK by mid-week. Next week we can start occupying Pakistan and Bangladesh.
https://t.co/53uMTgGJHC— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) February 12, 2018
Can we please send RSS to Doklam, Kargil, Uri etcetera. Please.
RSS can prepare an army within 3 days: Mohan Bhagwat – Times of India https://t.co/WhISECVw35
— Shivam Vij (@DilliDurAst) February 12, 2018
सेना का अपमान राष्ट्र का अपमान है। मोहन भागवत जी के ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) February 12, 2018