अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक टीवी ने गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग के लिए ABP न्यूज़ से लाइव टीवी पर माफ़ी मांग ली है। रिपब्लिक टीवी का यह माफीनामा ABP न्यूज़ द्वारा मानहानि का केस करने की धमकी के बाद आया है। अंग्रेजी न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने बुधवार (10 जनवरी) रात अपने प्राइम टाइम शो के दौरान हिंदी समाचार चैनल एबीपी न्यूज से बिना शर्त माफी मांग ली है।आपको बता दें कि भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाले हिंदी समाचार चैनलों में से एक एबीपी न्यूज ने मंगलवार (9 जनवरी) की रात को रिपब्लिक टीवी पर एक लाइव प्रसारण के दौरान ‘गुंडे’ के रूप में अपने एक रिपोर्टर को दिखाए जाने को लेकर अर्नब गोस्वामी और उनके चैनल से ऑन-एयर माफी की मांग की थी। इसके बाद अब रिपब्लिक टीवी ने ABP न्यूज से माफी मांग ली है।
इसके लिए टीवी ने खुद फुल स्क्रीन पर चैनल का ‘माफीनामा’ ऑन एयर किया। इसमें लिखा गया कि अंजाने हुई इस गलती के लिए वह माफी मांगते हैं। एबीपी न्यूज ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी। गौरतलब है कि इस खबर को सबसे पहले ‘जनता का रिपोर्टर’ ने चलाया था। जिसके बाद यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अर्नब को ट्विटर पर चौतरफा हमले का सामना करना पड़ा और बुधवार दिन भर वह टॉप-10 में बने रहे।
रिपब्लिक टीवी ने ABP NEWS से माफी मांगी, रिपब्लिक टीवी ने जिग्नेश मेवाणी की रैली में ABP न्यूज संवाददाता जैनेंद्र कुमार को गुंडा बताया था pic.twitter.com/60cXVGJTs4
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) January 10, 2018
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में दलित नेता जिग्नेश मेवानी की युवा हुंकार रैली के लिये इकट्ठे भीड़ पर रिपब्लिक टीवी की एक महिला पत्रकार शिवानी गुप्ता के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने का आरोप लगा है। महिला रिपोर्टर का आरोप है कि जिग्नेश मेवानी की रैली में आए लोगों ने उसके साथ बदतमीजी की, धमकाया और साथ ही आपत्तिजनक कमेंट भी किये।
रिपब्लिक टीवी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्टर के साथ हुई कथित बदसलूकी का एक वीडियो भी जारी किया। इस पूरी घटना पर रिपब्लिक टीवी का कहना है कि, ‘जिग्नेश मेवानी का असली चेहरा सामने आ गया है। जिग्नेश के गुंडों ने हमारी महिला रिपोर्टर के साथ बहुत गलत बर्ताव किया है।’
इस मामले को लेकर रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने मंगलवार रात 9 बजे डिबेट भी किया था। इस डिबेट में अर्नब ने कई पुरुषों की तस्वीर दिखाई और उन सभी को जिग्नेश मेवाणी के गुंडे जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हुए आरोप लगाया था कि इन्होंने उनके रिपोर्टर शिवानी गुप्ता के साथ बदसलूकी की और धमकी दी।
लेकिन इन तस्वीरों में अर्नब गोस्वामी ने ABP न्यूज के एक सीनियर रिपोर्टर जैनेंद्र कुमार की भी तस्वीर दिखाते हुए इनको भी जिग्नेश मेवाणी का गुंडा घोषित कर दिया था। जबकि रिपोर्टर जैनेंद्र का कहना है कि वह तो शिवानी की मदद की नीयत से वह वहां गए थे और रिपब्लिक की रिपोर्टर के पक्ष में रिपोर्टिंग कर रहे थे।
लेकिन रिपब्लिक टीवी ने बिना तथ्यों की जांच किए जैनेंद्र कुमार पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें जिग्नेश का गुंडा बता दिया। ABP न्यूज ने इस पर सख्त एतराज जताया और मानहानि की धमकी दी। इसके बाद अब रिपब्लिक टीवी ने ABP न्यूज से माफी मांगनी पड़ी।
ट्विटर पर लोगों ने साधा निशाना
https://twitter.com/RoflRavish/status/951159648119222272
मैं तो अर्नब को पत्रकार नहीं मानता पर उसके द्वारा माफी मॉंग लेने से लगता है कि उसमें किसी कोने में पत्रकारिता व शर्म बची हुई है. https://t.co/yMP0CWjaqA
— Awadhesh Kumar Gupta (@AwadheshKumarG1) January 11, 2018
माफी नहीं ऐसे चैनलों के लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए।
— Naresh Jain (@naresh_iyc) January 10, 2018
आज कल तो मंहगाई, बेरोजगारी और धमकी पर धमकी के विकास के साथ माफी का भी विकास हो रहा है, मतलब पहले थूकों फिर चोटों!
— Naushad Hindustani (@khan_naushad) January 11, 2018
Abi ABP news se mafi mangi next he will say sorry to entire nation. #BoycottRepublic https://t.co/JOGVuaaSkf
— Razaq Palakapilly (@gc_guess) January 11, 2018
अर्नब गोस्वामी ने ABP न्यूज़ के रिपोर्टर को गुंडा बोलने पर माफी मांग ली है। रिपब्लिक टीवी पर माफी वाला जलवा ऐसे ही कायम रहे बस। 🙂
— subodh rai (@raisubodh) January 10, 2018
@republic और अर्नब गोस्वामी ,भाजपा और मोदीजी की भक्ति में अंधे हो चुके हैं,इन्हें अपना पत्रकार भाई भी राहुल गांधी का गुंडा लगता है,चाहे रैली जिगनेश कन्हैया की हो
अब थूक कर चाट रहा है,माफी माँग रहा है ,छी.. @AAPforINDIA pic.twitter.com/QIrhVPz5DR— tarsem lal (@tarsemkpahi) January 10, 2018
सोच रहा हूँ कि पत्रकार प्रतिष्ठित था, चैनल नामी और बड़ा था इसलिए माफ़ी मंगवाकर छोड़ा वरना कौन गलती मान रहा है आजकल।
कुछ न्यूज़ चैनल तो Journalism की जगह Judiciary का काम अपने हाथ मे लिए फिर रहे हैं। 'जो हमने कह दिया वही अंतिम सत्य है' वाला उनका अंदाज़ होता है https://t.co/T5jJxJKEUY— Sharad Sharma (@sharadsharma1) January 10, 2018