करणी सेना के भारी विरोध और प्रदर्शन के बीच गुरुवार (25 जनवरी) को ‘पद्मावत’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन राजपूत समाज विशेषकर करणी सेना की ओर से फिल्म का हिंसक विरोध प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। हिंसक प्रदर्शनों के बीच मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि उसके सदस्य ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म का प्रदर्शन राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में नहीं करेंगे।फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना ने गुरुवार को देशव्यापी बंद का ऐलान किया है। देश के कई शहरों में सिनेमाघरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट से संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावत’ को रिलीज करने की हरी झंडी मिलने के बावजूद राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रुप ले लिया है।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा अहमदाबाद, जयपुर, उदयपुर, मथुरा, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम और मुरैना, मुजफ्फरपुर में प्रदर्शन किया जा रहा है। भोपाल में तो प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी है। वाराणसी में एक प्रदर्शनकारी ने सिनेमा हॉल के बाहर खुद को आग लगाने की कोशिश, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक सिनेमा हॉल के बाहर पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।
बच्चों से भरी बस पर पथराव
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के भोंडसी क्षेत्र में बुधवार (24 जनवरी) को करणी सेना के कथित कार्यकर्ताओं ने एक स्कूल बस पर हमला कर दिया। उपद्रवियों द्वारा जीडी गोयनका की स्कूल बस में उस समय तोड़फोड़ और पथराव किया गया जब उसमें बच्चे भी मौजूद थे। इस दौरान सहमे बच्चों ने सीट के पीछे छिपकर खुद को बचाया। बस के अंदर बैठे बच्चों को देखकर भी उपद्रवियों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने बस में आग लगाने की भी कोशिश की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का विरोध कर रहे करणी सेना के कथित कार्यकर्ताओं के पास ‘पेट्रोल बम’ भी थे। इस हमले में स्कूल की बस के शीशे तोड़ टूट गए। प्रदर्शनकारियों ने जब स्कूल बस को रोका और उस पर हमला किया तो बस में सवार टीचर ने सभी बच्चों को फर्श पर लेट जाने को कहा। इस हमले से बच्चे डर गए और वहां चीख पुकार मच गई।
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
There will never be a cause big enough to justify violence against children. Violence and hatred are the weapons of the weak. The BJP's use of hatred and violence is setting our entire country on fire.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 24, 2018
Utterly shameful. More disgusting is the complicity of those govts who r allowing it thro their inaction https://t.co/zLfsnpN39e
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 24, 2018
आपकी पार्टी के लोग 'पावर ऑफ पत्थर' से स्कूली बच्चों का सिर फोड़ने में लगे हैं। उनकी इस हरकत ने लाखों ऐसे माता पिताओं की नींद उड़ा दी है, जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं। उन बच्चों को रात में नींद नहीं आई होगी, जिनकी स्कूल बस पर पत्थर पड़ा..
प्रधानमंत्री जी! कुछ करेंगे भी? https://t.co/0ChGC82Fxq
— Manish Sisodia (@msisodia) January 25, 2018
Children of my country shiver with fear and cry….as karni Sena attacks a school bus….The elected Government looks the other way..The opposition party diplomatically reacts…aren’t u all ashamed to trade our children’s safety ..for ur vote bank politics..#justasking
— Prakash Raj (@prakashraaj) January 24, 2018
Attacking a school bus is not an agitation. It is terrorism. The people who did it are terrorists. Please refer to them as such.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) January 25, 2018
न्यू इंडिया!
'पद्मावत' (@filmpadmaavat ) देखने आए दर्शकों की सुरक्षा में अर्ध सैनिक बल और दिल्ली पुलिस के जवान!
जगह : डिलाइट सिनेमा, दिल्ली गेटफोटो : @scribe_prashant जी#Padmaavat #IndiaWithPadmaavat pic.twitter.com/ukmR8nkWLO
— Suraj Singh ?? (@SurajSolanki_ST) January 25, 2018
दावोस में प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को मेक इन इंडिया के लिए न्यौता दिया। क्या पूरी दुनिया आज देख नहीं रही होगी कि जिस देश में आने का न्योता मिला है वहां दरअसल हो क्या रहा है? क्या दुनिया नहीं देख रही है कि कैसे गुंडों के आगे राज्य और केंद्र की सरकारें कमजोर पड़ चुकी हैं?
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) January 24, 2018
“ कुछ बसें जलती हैं तो जलने दो।हिंसा होती है तो होने दो।हमारी सरकारें फ़िलहाल राजपूतों को Hurt नहीं करना चाहती “ @republic sting operation में बीजेपी नेता राजपुरोहित ने अपनी पार्टी की रणनीति ख़ुद ही बता दी।
— Vinod Kapri (@vinodkapri) January 24, 2018
Silence from Haryana to New Delhi over Fringe sena pic.twitter.com/ChtBUa0F8D
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) January 24, 2018
कुछ न्यूज़ एंकरों की बात सुनो तो लगता है कि हिंदू धर्म तो डोडो पक्षी से भी ज्यादा खतरे में है। ऐसे दो-चार महानुभाव अवतरित नहीं होते तो मानो हिंदू धर्म तो विलुप्त ही हो गया होता। हर रोज हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के मुल्लों के साथ छाती पीटने टीवी स्क्रीन पर आ जाते हैं।
— कुमार कुणाल (@KumarKunalmedia) January 25, 2018
गणतंत्र दिवस पर पद्मावत दिवस कैसे हावी हो गया…जो हाल बेरोज़गारी का है उसमें सड़क पर युवा किसी भी मुद्दे पर भीड़तंत्र के आसरे लोकतंत्र को ढेंगा दिखायेगा..10 तक: देश में बढ़ती बेरोजगारी! https://t.co/yeEESFLU6r via @aajtak
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) January 25, 2018
सबसे बड़ी लानत है इस देश के विपक्षी पार्टियों पर। सड़क पर बच्चों तक को नहीं बख्शा जा रहा है लेकिन विपक्ष कायरों की तरह किसी कोने में छुप कर सब कुछ चुपचाप देख रहा है। इतिहास इस चुप्पी के लिए सरकार को माफ करे ना करे, विपक्ष को कभी माफ नहीं करेगा।
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) January 24, 2018
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद करणी सेना टाइप की गुंडागर्दी को सरकार और उसकी पालित मीडिया लगातार संरक्षण और प्रचार दे रही है, तो इसका मतलब..
मोदी हमेशा की तरह अपने किसी बहुत बड़े घोटाले से देश का ध्यान हटा रहे हैं । जल्दी ही सामने आ जाएगा ।— Vaibhav Maheshwari • वैभव • ویبھو (@Vaibhav_AAP) January 24, 2018