बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने का तरीका बताया है।लालू ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन की अपील की है। उन्होंने कहा कि यूपी में मायावती और मुलायम एक हो जाएं। बिहार में हमलोग एक हैं, BJP का सारा तमाशा खत्म हो जाएगा। अब ये विकास की बात नही करते।
यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव का विशलेषण सपा-कांग्रेस को बता रहा है कि महागठबंधन उनके लिए फायदे की बात होता।
यूपी में मायावती और मुलायम एक हो जाएं। बिहार में हमलोग एक हैं, BJP का सारा तमाशा खत्म हो जाएगा। अब ये विकास की बात नही करते।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 26, 2017
अब से पहले भी लालू ने ऐसी कई टिप्पणियां की है जो महागठबंधन की तरफ सकेंत करती थी। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भी लालू ने महागठबंधन के लिए राजनीतिक प्रयास किए थे लेकिन यूपी में इसके विपरित मायावती की बसपा ने अकेले ही चुनाव लड़ा व अजीत सिंह की राष्ट्रीय लोकदल भी गठबंधन से अलग रही।
यूपी विधानसभा में बीजेपी को बढ़ी जीत मिली। 403 विधानसभा सीटो में से बीजेपी ने अकेले 312 सीटें जीतकर इतिहास रचा।