विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा कर वर्ल्ड कप में विजयी रथ को आगे बढ़ाया है। भारत की जीत के बाद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर व उनके पति शोएब मलिक लोगों के निशाने पर है। दरअसल, भारत-पाक मैच के दौरान शोएब मलिक बिना कोई रन बनाए जीरो पर ही आउट हो गए और तो और उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह एक रेस्टोरेंट में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उनका यह वीडियो भारत-पाक मैच से एक दिन पहले का है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने मंगलवार को अपनी पत्नी सानिया मिर्जा का बचाव करते हुए इस बात से इंकार किया कि वह भारत-पाकिस्तान के मैच से एक दिन पहले देर रात रेस्टोरेंट में खाने के लिए गए थे। वहीं, खुद को ट्रोल किए जाने पर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुख है कि मुझे सफाई देनी पड़ रही है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “पाक मीडिया कब अपनी विश्वसनीयता के लिए जवाबदेह होगा? इंटरनैशनल क्रिकेट में 20 से अधिक साल तक अपने देश की सेवा करने के बाद यह दुखद है कि मुझे अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी चीजों को लेकर स्पष्टिकरण देना पड़ा रहा है। यह विडियो 13 जून का है ना कि 15 जून को।”
बता दें कि 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच था और सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि यह वीडियो मैच से ठीक पहले वाली रात यानी 15 जून की है।
When will Pak media be accountable for their credibility by our courts?!
Having served my country for +20 years in Intl Cricket, it’s sad that I have to clarify things related to my personal life. The videos are from 13th June and not 15th
Details : https://t.co/Uky8LbgPHJ
— Shoaib Malik ?? (@realshoaibmalik) June 17, 2019
एक अन्य ट्वीट में शोएब मलिक ने मीडिया और ट्रोल से परिवार को किसी भी चर्चा में नहीं घसीटने का निवेदन किया है। उन्होंने लिखा, “सभी ऐथलीटों की ओर से मैं मीडिया और लोगों से निवेदन करता हूं कि हमारे परिवार का सम्मान बनाए रखें। उन्हें इस प्रकार की नीचतापूर्ण चर्चाओं में न घसीटें। यह अच्छी बात नहीं है।”
On behalf of all athletes I would like to request media and people to maintain respect levels in regards to our families, who should not be dragged into petty discussions at will. It’s not a nice thing to do
— Shoaib Malik ?? (@realshoaibmalik) June 17, 2019
बता दें कि पाकिस्तान की हार के बाद से ही सोशल मीडिया पर मीडिया और लोगों ने शोएब की वाइफ और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को जमकर ट्रोल किया है। मैच के हार के बाद सानिया और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी और पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक के बीच ट्विटर पर जमकर विवाद भी हुआ था। वीना मलिक ने जंक फूड वाले रेस्टोरेंट आर्ची में अपने बच्चे को ले जाने की ट्वीट कर सानिया की आलोचना की थी।
हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया की आलोचना करने पर शोएब मलिक सोशल मीडिया यूजर्स और पाकिस्तानी फैंस के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Media to bad me pehly ap logon ki accountability na ki jae? Haar haar kar thakty nahi ho ap log? zaleel ho ho k or zaleel karwa karwa k nahi thakty?? ab ulta chor kotwaal ko daanty wala hisaab hogya hai k phly performance nahi di ab logon ki criticism bhi bardasht nhi ho rhi.
— Riffat. (@hahariffu) June 18, 2019
200% agree, PCB should not pay them even one match fee from England tour. And this money should be donated to Pinah Gahas in every city.
— Ashar Raza Khan (@asharrkhan1) June 17, 2019
But still Shoaib the whole team needs to rethink and actually put their act together. Very disappointing from you.
— Rukhsar. (@rukhsarahmed786) June 17, 2019
No clarifications needed, just announce ur retirement after #CWC19
— YaSiF یَاْسِفْ (@YasifChaudhry) June 17, 2019
Bhai, please go home, cook food, eat food and sleep… Don't play more cricket.. Wasta e ab.. 20 saal sy cricket Ni seekha…
— Junaid Saleem (@JunaidS65908302) June 17, 2019