मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार (11 अगस्त) को निधन हो गया। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राहत इंदौरी को इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आज ही उन्होंने ट्वीट कर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर दी थी।
निधन के बाद राहत इंदौरी के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें बताया गया कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके अकाउंट से ट्वीट किया गया, “राहत साहब का Cardiac Arrest की वजह से आज शाम 05:00 बजे इंतेक़ाल हो गया है….. उनकी मग़फ़िरत के लिए दुआ कीजिये।”
राहत साहब का Cardiac Arrest की वजह से आज शाम 05:00 बजे इंतेक़ाल हो गया है…..
उनकी मग़फ़िरत के लिए दुआ कीजिये….
— Dr. Rahat Indori Official (@rahatindori) August 11, 2020
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अरबिंदो अस्पताल के डॉ विनोद भंडारी ने बताया, उर्दू कवि राहत इंदौरी का निधन अस्पताल में हुआ। उन्हें आज दो बार दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका। कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 60% निमोनिया था।
Urdu poet Rahat Indori (file pic) passes away at the hospital. He suffered two heart attacks today and could not be saved. He was admitted to hospital on Sunday, after testing positive for #COVID19. He had 60% pneumonia: Dr Vinod Bhandari, Sri Aurobindo Hospital pic.twitter.com/EIKZhPp702
— ANI (@ANI) August 11, 2020
उनके निधन पर प्रदेश और देश की तमाम हस्तियों ने दुख जताया है:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत साहब के निधन पर दुख जताते हुए इसे प्रदेश और देश की अपूरणीय क्षति बताया है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, “अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।”
अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 11, 2020
कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा, “हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा, कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया।”
हे ईश्वर ! बेहद दुखद ! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा,कभी नहीं सोचा था ! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया ?? https://t.co/pgJkLSoOPB
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 11, 2020
“अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे…”अलविदा, राहत इंदौरी साहब।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2020
जाने मुझको क्या सूझी है शब्दों की अँगनाई में..
मीर की ग़ज़लें ढूंड रहा हूँ तुलसी की चौपाई में…अलविदा #RahatIndori जी। इस दौर में आपकी बहुत कमी खलेगी। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 11, 2020
“आँख में पानी रखो, होंटों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो।”अलविदा श्री राहत इंदौरी।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 11, 2020
नहीं रहे दिलों को लूट लेने वाले मशहूर शायर राहत इंदौरी। मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कोरोना का चल रहा था इलाज।
‘मैं मर जाऊं तो मेरी एक अलग पहचान लिख देना,
लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना’ #राहत_इंदौरी pic.twitter.com/8d8D7nOfdU— Shweta Bhattacharya (@spbhattacharya) August 11, 2020
राहत इंदौरी साब, आप राहत थे. झूठ, मक्कारी, चापलूसी के धुएं में दम घोंटने वाली दुनियाँ में, आप राहत की सांस थे. अब गर साँसे उलझीं, तो लोग किसे सुनेंगे?आप आवाज़ थे आम हिंदुस्तानी की, अब कैसे सहमा हिंदुस्तानी अपनी आवाज़ बुलंद करेगा. दिल से शुक्रिया, जो गढ़ा, उसके ज़रिए आप साथ हैं?
— Dilip K. Pandey – दिलीप पाण्डेय (@dilipkpandey) August 11, 2020