दिल्ली एयरपोर्ट पर मामूली विवाद को लेकर शिवसेना के सासंद पर एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से मारने का आरोप लगा है। जिस सासंद पर ये आरोप लगा है उनका नाम रविंद्र गायकवाड़ है। गायकवाड़ महाराष्ट्र की उस्मानाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं।

मामला सामने आने के बाद सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने एयरलाइंस कर्मचारी को पीटने के आरोप को स्वीकार कर लिया है। सांसद का कहना है कि एयर इंडिया के कर्मचारी ने उनके साथ बदतमीजी की थी। एयर इंडिया कर्मचारी ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की।
WATCH: Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad admits that he beat an Air India staff member with slippers,remains defiant pic.twitter.com/1ws5nYptkn
— ANI (@ANI) March 23, 2017
कर्मचारी की शिकायत के बाद एअर इंडिया ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। जांच टीम पूरे मामले की जांच करेगी। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने शिवसेना सांसद की गिरफ्तारी की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना की तीखी आलोचना हो रही है।
https://twitter.com/anjali_damania/status/844835621227020291
Shiv sena MP Gaikwad who hit Air India Staff, is the brother of Water resources Sec, an accused in corruption case of barrage in Aurangabad pic.twitter.com/Hpj3acSjFq
— Mrs Anjali Damania (@anjali_damania) March 23, 2017
Goondaraj is taking control on the nation. The hitting of the staff with ‘ chappals’ reflects the arrogance of the politician