मंत्री पद से हटने के बाद शिवपाल सिंह यादव का बयान, बर्खास्त होने की चिंता नहीं, नेताजी के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

0

अखिलेश यादव ने पार्टी का बड़ा फैसला लेते हुए कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव सहित चार मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। इस संबंध में अखिलेश यादव ने राज्यपाल राम नाईक को पत्र भेज दिया है। शिवपाल के अलावा बर्खास्त होने वाले मंत्रियों में शादाब फातिमा, नारद राय व ओम प्रकाश हैं।

इस बैठक में यूपी के प्रदेशाध्यक्ष और सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव समेत करीब 30 एमएलए व एमएलसी को नहीं बुलाया गया है। माना जा रहा है कि ये सब शिवपाल व मुलायम समर्थक हैं।

Photo courtesy: ANI

इस फैसले के कुछ ही देर बाद शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव से मिले। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि सीएम षडयंत्र नहीं समझ रहे हैं। रामगोपाल वर्मा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘सीबीआई से बचने के लिए कुछ बड़े नेताओं ने बीजेपी से हाथ मिला लिए हैं।’

ये भी पढ़े-अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, मंत्रिमंडल से शिवपाल सिंह बर्खास्त, शिवपाल समेत 4 मंत्रियों की छुट्टी

शिवपाल सिंह ने आगे कहा, ” पार्टी को कमज़ोर करने की कोशिश चल रही है, बहुत दिनों से मेरे खिलाफ साजिश हो रही थी, मुख्यमंत्री ये बात समझ नहीं रहे हैं’,  घर के कुछ लोग सीबीआई से बचने के लिए भाजपा से 3 बार मिले

Previous articleगार्ड को मारकर जेल से भागे 174 कैदी, हथियार भी लेकर हुेए फरार
Next articleसमाजवादी पार्टी से बाहर निकाले गए रामगोपाल यादव, मुलायम सिंह ने 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित