स्टार्स की तस्वीरें लेना दो फोटोग्राफर को काफी भारी पड़ गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके हसबैंड राज कुंद्रा की फोटो लेने की कोशिश कर रहे दो फोटोग्राफर्स की होटल के बाउंसर्स ने पिटाई कर दी। फोटोग्राफर्स की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर दो बाउंसर्स को अरेस्ट कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना गुरुवार रात 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रहीं है। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा मुंबई के खार इलाके में स्थित बैस्टियन होटल से बाहर निकल रहे थे। तभी उन्हें देखकर कुछ फोटोग्राफर्स ने उनकी फोटो लेनी शुरू कर दी, इस दौरान होटल से दो बाउंसर आए और फोटोग्राफर्स को वहां से जाने के लिए कहा।
लेकिन फोटोग्राफर्स ने उनकी बात को अनसुनी कर दी और शिल्पा के फोटो लेते रहे। इसके बाद शिल्पा जैसे ही अपनी कार में बैठीं होटल के बाउंसर्स ने फोटोग्राफर्स पर हमला कर दिया। ख़बरों के मुताबिक, इस हमले में राजू और हिमांशु शिंदे नाम के दो फोटोग्राफर्स को काफी चोट आई हैं।
इस मामले की शिकायत खार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई और दोनों बॉडीगार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
देखिए वीडियो
शिल्पा शेट्टी की फोटो ले रहे दो फोटोग्राफर्स की बाउंसर्स ने की…
शिल्पा शेट्टी की फोटो ले रहे दो फोटोग्राफर्स की बाउंसर्स ने की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरलhttp://www.jantakareporter.com/hindi/shilpa-shetty-bouncer-photographer-beaten/147865/
Posted by जनता का रिपोर्टर on Thursday, 7 September 2017